सरगुजा

रविशंकर को समिति के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि,
09-Apr-2021 8:10 PM
 रविशंकर को समिति के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि,

   एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं को प्रोत्साहन हेतु 51 हजार की   

   सहायता, जिला प्रशासन को भी सहयोग करने लिया निर्णय    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 अप्रैल। भटगांव के पूर्व विधायक व सरगुजा भाजपा का आधार स्तंभ कहे जाने वाले स्वर्गीय पं रविशंकर त्रिपाठी की 11वीं पुण्यतिथि पर आज अंबिकापुर नगर के रुनझुन तालाब में स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी स्मृति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व सदस्यों द्वारा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। कोविड के कारण पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नहीं किया।

 रवि शंकर त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर समिति ने एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों को आर्थिक प्रोत्साहन के रूप में 51 हजार रुपए का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में सहयोग हेतु व्यापारी संघ, स्व सहायता समूह सहित अन्य सामाजिक संगठनों की बैठक आहुत की थी। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए स्वर्गीय रवि शंकर त्रिपाठी स्मृति सेवा समिति द्वारा प्रशासन को 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा जिले के समस्त नागरिकों के कुशल स्वास्थ्य की कामना की गई। समिति द्वारा अपील किया गया कि प्रशासन ने कोरोना संबंधित जो भी गाइडलाइन जारी की है उसका अनिवार्य रूप से पालन करें। गाइडलाइन का पालन करना ही हमारे हित में है, स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें,यही मानव धर्म है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सहित विद्यानंद मिश्रा,राजेश कश्यप,विशाल गोस्वामी, आकाश गुप्ता,अभिषेक जायसवाल एवं हर्ष जायसवाल उपस्थित थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news