सरगुजा

धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कंपनी के कार्यालय में चल रही थी मीटिंग
08-Apr-2021 8:46 PM
 धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कंपनी के कार्यालय में चल रही थी मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अप्रैल। आज नगर में एक निजी कंपनी में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए युवकों को इक_ा कर मीटिंग ली जा रही थी। मीडिया ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी, जिस पर निगम एवं प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के कार्यालय में ताला लगा दिया है।

अंबिकापुर में कोविड-19 के विस्तार को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने धारा 144 लगा दिया है। सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद है। वहीं शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू का आदेश जारी है। बावजूद इसके शहर में कई ऐसी निजी कंपनी है, जो सुधरने का नाम नहीं ले रही है, वहीं कलेक्टर द्वारा लगाए गए धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन कर रही है।

 नवापारा स्थित वर्चुअल फैशन असिस्ट प्राइवेट लिमिटेड संस्था के द्वारा कंपनी से जुड़े सैकड़ों लोगों को कार्यालय बुलाकर मीटिंग लिया जा रहा था। साथ ही कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जा रही थी। जबकि सरगुजा कलेक्टर ने ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि कोविड 19 के विस्तार को रोका जा सके। बावजूद इसके कंपनी के द्वारा खुलेआम धारा 144 का उल्लंघन कर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।

मामले की जानकारी मीडिया ने प्रशासन को दी तो प्रशासनिक टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। इधर प्रशासनिक टीम ने जांच के दौरान पाया कि संस्था के द्वारा धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। भारी संख्या में एकत्रित होकर सभी कलेक्टर द्वारा जारी नियम को तोड़ रहे हैं। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संस्था में ताला लगा दिया है। वहीं नियम का उल्लंघन करने वाली उक्त कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news