सरगुजा

58 छात्राओं को मिली साइकिल
08-Apr-2021 8:39 PM
 58 छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 अप्रैल। छग प्रदेश सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत गुरुवार को शासकीय हाई स्कूल रजपुरीकला के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 58 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने कोविड 19 नियम का पालन करते हुए छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना प्रदेश सरकार की एक बेहतरीन योजना है। यकीनन इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है। घर से स्कूल और स्कूल से घर तक आने जाने में स्कूली पढऩे वाली छात्राओं को काफी हद तक सहुलियत हासिल हुई है।

उन्होंने सायकल प्राप्त करने वाले छात्राओं को बधाई दी तथा अच्छे ढंग से पढ़ाई करते हुए माता पिता, संस्था एवं गुरू जनों का नाम रौशन करने की बात कही। कोरोना संक्रमण से बचने कोविड19 नियमों का पालन करने सलाह दी।

इस दौरान पार्षद असफाक खान, अमीत बारी, सरपंच विनोद सिंह, ताराचंद राजवाड़े, प्राचार्य कैलाश गुप्ता शिक्षक सुनील तिवारी संस्था स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news