दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने बाल संरक्षण की ली जानकारी
07-Apr-2021 9:38 PM
  कलेक्टर ने बाल संरक्षण की ली जानकारी

दन्तेवाड़ा, 7 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति, निगरानी समिति, सलाहकार समिति, टास्क फोर्स कमेटी एवं जिला प्रबंध समिति दंतेवाड़ा की संयुक्त बैठक ली।

बैठक में विभागांतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर चर्चा, किशोर न्याय बोर्ड, प्रकरण सम्बन्धी विवरण, जिले में बाल विवाह, बाल श्रम, किशोर श्रम, अवैध पलायन, बाल भिक्षावृत्ति, अन्य जिलों, राज्यों में बालक, बालिकाओं का स्थानांतरण, बालक, बालिकाओं का परिवार में पुनर्वास, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, बालक बालिकाओं के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु अपेक्षित सहयोग, बालगृह-बालिका, टूमोरोज फाउंडेशन कारली संस्था भवन की मरम्मत, कार्यालय एवं आवास भवन निर्माण तथा निर्माणाधीन शासकीय संप्रेक्षण गृह में क्रेडा विभाग की सहयोग से सोलर से संचालित विद्युत व्यवस्था किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।

साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर एवं नारी निकेतन की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री सोनी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर को जिले में मानसिक विक्षिप्त महिलाओं के देखरेख एवं निवास हेतू 25 सीटर घरौंदा के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया।बाल कल्याण समिति में फोरम पूर्ण करने के लिए निर्धारित सदस्यों की नियुक्ति हेतु भी प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिससे समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि जिले को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले यही हमारा लक्ष्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news