गरियाबंद

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई
07-Apr-2021 4:54 PM
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अप्रैल। 
यातायात नियमों क्रियान्वय हेतु विशेष अभियान के तहत वाहन चालको द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत् विभिन्न धाराओं तहत कुल 23 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 5700 समन शुल्क लिया गया। साथ ही वाहन चालको को  समझाईस दिया गया ।
मंगलवार को  नगर गरियाबंद के रायपुर रोड़ व छुरा रोड़ के पास चेकिंग अभियन चलाया गया जिसमे एक बस वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को  रोड़ में खड़ी  करना व यातायात नियमों का पालन नही करना तथा साथ पुलिस अधिकारी का आदेश का अवहेलना करना पाया गया जिसे विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर 900 समन शुल्क लिया गया व बिना बिमा के वाहन चालन का 01,मालयान वाहनों में सवारी बैठाना के 02,चालक द्वारा मौके पर कागजात पेश न करना का 02,बिना सीट बेल्ट के 06,वाहन चालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग का 03,तीन सवारी का 02 वायु प्रदुषण मानको का उल्लघंन का 04,बिना हेलमेट वाहन चालन का 01,घातक परिस्थितियों मे वाहन आम रोड़ पर खड़ी करना का 01 प्रकरण दर्ज किया गया इस प्रकार कुल 23 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 5700 समन शुल्क लिया गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर,  संतोष महतो के निर्देशन में यातायात प्रभारी  उमेश कुमार राय द्वारा नगर गरियाबंद में सडक़ दुर्घटना कों दृष्टिगत रखते हुये व ओव्हरलोड वाहनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चालको को समझाईस दिया जा रहा कि तीन सवारी वाहन चालन,बिना हेलमेट वाहन चालन,बिना सीटबेल्ट के वाहन चालन,वाहन चालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग,अमानक साइलेंसर का प्रयोग  न करे।इस कार्यवाही में यातायात से सउनि. देवेन्द्र वर्मा, प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. नीरज सोनी, बिरेन्द्र पटेल एवं हरीश सिन्हा उपस्थित रहे।
इस कार्यवाही में यातायात से सउनि. देवेन्द्र वर्मा, प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. नीरज सोनी, बिरेन्द्र पटेल एवं हरीश सिन्हा उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news