गरियाबंद

कर्मा जयंती पर घरों में पांच दिये जरूर जलाएं-रूपसिंह
07-Apr-2021 4:53 PM
कर्मा जयंती पर घरों में पांच  दिये जरूर जलाएं-रूपसिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अप्रैल।
गरियाबंद जिला के सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने लोगों से अपील किया कि साहू समाज द्वारा 7 अप्रैल बुधवार को कर्मा जयंती को ऐतिहासिक बनाएं और अपने-अपने घरों में पांच दीपक अवश्य जलाएं। 
श्री साहू ने कहा कि बुधवार को पापमोचनी एकादशी का शुभ दिन है, इस दिन साहू समाज के अधिष्ठात्री देवी संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा का अवतरण हुआ। माता जी की जयंती हर वर्ष जिला, तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम स्तर पर मनाते आ रहें है। पर विगत वर्ष से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बड़े आयोजनों पर विराम लग गया। इस वर्ष भी स्थिति वही है। कोरोना काल के बाद भी हम अपने अधिष्ठात्री देवी माँ कर्मा की जयंती अपने घर में अपने परिवार के साथ पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ  मनाए, इसी भावना के साथ समाज के हर वर्गों को घर-घर माता जी का छायाचित्र मय आरती के साथ पहुँचाया है। यह एक ऐतिहासिक पहल है इसकी जितनी भी सराहना की जाय कम होगी। 

श्री साहू ने भक्त माता कर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। अपने संदेश में कहा कि माता कर्मा जी हमें करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है। हमें अन्याय से लडऩा सिखाया है। 
माता कर्मा जी के प्रेरक प्रसंगों से हमें सामाजिक समरसता बनाने सद्भाव का वातावरण बनाने दया करुणा भक्ति और परोपकार की शिक्षा मिलती है। साथ ही अपने निवास मंदिर या घर में रहकर पूजा अर्चना करें तथा कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए इस पर्व को सादगी पूर्वक मनाएं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news