दन्तेवाड़ा

वन अधिकार दावों का अनुमोदन
06-Apr-2021 9:32 PM
वन अधिकार दावों का अनुमोदन

दंतेवाड़ा, 6 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई, जिसमें वन अधिकार से संबंधित प्रकरणों को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिले में वितरित किए गए व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र तथा सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र की प्रगति की जानकारी कलेक्टर ने ली।

उन्होंने सामुदायिक वन पट्टे से संबंधित शासन के नवीन दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए संबंधित अधिकारियों को पुन: विचार-विमर्श करने के उपरांत अनुमोदन दिए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. आनंद जी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्गित वन अधिकार पट्टा की मांग के संबंध में कुल 413 प्रकरण रकबा 300.535 हेक्टेयर जिसमें नवीन प्रकरण 392 रकबा 265.0154 हेक्टेयर व पुर्नविचार के 21 रकबा 35.52 हेक्टेयर प्रकरण को अनुमोदन प्राप्त हुआ है।

इसी तरह सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र के कुल 9 आवेदन विभाग को मिले, जिनमें से सभी दावों का वितरण किया गया है, जिसका कुल रकबा 8.060 हेक्टेयर प्रकरण को अनुमोदन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सामुदायिक वन संसाधन के पत्र के कुल 61 आवेदन विभाग को मिले, जिसका कुल रकबा 28304.155 हेक्टेयर प्रकरण को अनुमोदन प्राप्त हुआ है। निरस्त व्यक्तिगत प्रकरण कुल 2041 पुर्नविचार में लिया गया है। जिसमें 4 प्रकरण मान्यकर वितरण किया जा चुका है व शेष 21 प्रकरण मान्य किये जाने एवं 2016 में 5294.8851 हेक्टेयर है। जिसका अनुमोदन समिति द्वारा बैठक में किया गया। इसके अलावा वन अधिकार मान्यता पत्र के संबंध में विभिन्न एजेण्डों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में डीएफओ संदीप बलगा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा एवं अन्य सदस्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news