कोरिया

माह भर से एक हैंडपंप के भरोसे, बाकी सूखे, सुबह से लंबी कतार
06-Apr-2021 5:54 PM
माह भर से एक हैंडपंप के भरोसे, बाकी सूखे, सुबह से लंबी कतार

पानी की समस्या दूर करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 6 अप्रै्रल।
कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर एक गांव में बीते एक माह से ग्रामीण परेशान है, गांव के लगभग हैंडपंप सूख चुके है, एक हैंडपंप से जैसे तैसे पीने के पानी से उनका गुजर बसर हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अफसरों को इसकी जानकारी भी दे चुके है, परन्तु आज तक हैंडपंप के सुधार की किसी भी प्रकार की कोई कोशिश नहीं की है। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी गुस्सा व्याप्त है।

बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम जलियाडांड के रघुबीर सिंह, दलबीर सिंह, अमरजीत सिंह, राम सिंह, संतोष सिंह, अमर सिंह, बुधराम, शिवमंगल, महेन्द्र सिंह, सोनकुंवर, कृष्णा बाई, गायत्री, मानकुंवर, लीलावती, इंजियारों बाई ने बताया कि बीते एक माह से उनके गांव में पानी की बड़ी समस्या हो गई है, ग्राम पंचायत मनसुख का यह आश्रित ग्राम होने के कारण ना तो जनप्रतिनिधि इधर का रूख करते है और ना ही अधिकारी कभी गांव में आते है, जिसके कारण हमारी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। गांव के लगभग हैंडपंप सूख चुके है, एक हैंडपंप में थोड़ा पानी आता है, जिसे लेने सुबह से लंबी लंबी लाईन लगती है। कई बार पानी को लेकर विवाद भी हो जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ग्राम जलियाडांड में पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news