बीजापुर

गृहमंत्री शाह व सीएम बघेल ने बासागुड़ा पहुंचकर जवानों से की मुलाकात
05-Apr-2021 5:41 PM
गृहमंत्री शाह व सीएम बघेल ने बासागुड़ा पहुंचकर जवानों से की मुलाकात

बीजापुर, 5 अप्रैल। शनिवार को तर्रेम में हुई नक्सली वारदात के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बासागुड़ा पहुंचकर जवानों से मिलकर चर्चा की। 

सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे सेना के हेलीकॉप्टर से बीजापुर के बासागुड़ा स्थित  सीआरपीएफ 168 बटालियन के कैम्प पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह यहां जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद है। गृहमंत्री शाह व सीएम बघेल  यहां करीब एक घण्टे रहे। उन्होंने जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की, साथ अफसरों के साथ बैठकर नक्सली समस्या पर विस्तार से चर्चा की।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व गृह मंत्री और सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में शहीद जवानों को अंतिम सलामी देने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, एसपी कमलोचन कश्यप सहित पुलिस व सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news