बीजापुर

जिपं सदस्य व कांग्रेस नेता की भाई के सामने नक्सल हत्या
27-Mar-2021 9:29 PM
जिपं सदस्य व कांग्रेस नेता की भाई के सामने नक्सल हत्या

   3 साल पहले इसी परिवार के एक की हुई थी हत्या    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बीजापुर, 27 मार्च। शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने तालनार में नेलसनार क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता बुधराम कश्यप की हत्या कर दी। घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है।  घटना के बाद न सिर्फ तालनार इलाके में बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खौफ देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मृतक जिला पंचायत सदस्य बुधराम के छोटे भाई गुलशन बतौर चश्मदीद का कहना है कि रात जब बुधराम भोजन करने की तैयारी में थे। इसी बीच कुछ नक्सली उनके घर आ धमके और उन्हें पकडक़र घर से कुछ दूरी पर ही महुए के पेड़ के नीचे लेकर गए। विरोध करने पर नक्सलियों ने गुलशन को गन पाइंट दिखाकर दूर रहने को कहा। इसके बाद बुधराम पर कारपोरेट घराने से ताल्लुक रखने, पुलिस सुरक्षा में सडक़ निर्माण, लोन वरराटू जैसे अभियान में पुलिस का सहयोग करने का आरोप लगाते कुछ दूरी पर खड़े भाई गुलशन की आंखों के सामने ही धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है। इससे पूर्व भी नक्सली 2009 में इसी परिवार के एक सदस्य लक्ष्मण कश्यप की हत्या कर चुके हंै।

 बहरहाल सरकार बदलने के बाद बीजापुर में कांग्रेस के किसी जनप्रतिनिधि की नक्सलियों  द्वारा की गई यह पहली हत्या है। ऐसे में सत्ता दल के नेताओ में अपनी सुरक्षा को लेकर जहाँ चिंता बढ़ गयी है, वहीं नक्सलियों ने वारदात कर सरकार को सीधे तौर पर चुनौती भी दे डाली है।

ज्ञात हो कि बस्तर में पतझड़ के मौसम में माओवादी टीसीओसी का सप्ताह मानते हैं। जिसमें जवानों पर घात लगाने की घटनाएं बड़े पैमाने पर हो चुकी है। बीते दिनों नारायणपुर में जवानों के काफिले पर हमला भी इसका उदाहरण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news