बीजापुर

थाने में आदिवासी युवक की पिटाई का आरोप
23-Mar-2021 9:54 PM
थाने में आदिवासी युवक की पिटाई का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 मार्च।
आदिवासी युवक ने पुलिस पर कुटरू थाना में बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक नक्सल मामले में गिरफ्तार अपने भाई की पतासाजी करने कुटरू थाना पहुंचा था, जहां पुलिस कर्मियों ने डंडे से उसकी बेदम पिटाई कर दी। उन्होंने इसकी शिकायत एसपी व विधायक विक्रम मण्डावी से की और न्याय की गुहार लगाई है। विधायक ने मामले में एसपी से बात की है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि युवक का भाई नक्सली है, चार सहायक आरक्षक की हत्या मामले में आरोपी है।

कुटरू थाना से दस किमी दूर रानीबोदली रोड पर बसे गटापल्ली गांव के युवक बदरू मिच्चा को पुलिस 20 मार्च को पकडक़र लाई थी। जब 21 मार्च को उसका भाई बुधराम कारण जानने पहुंचा तो पुलिस के जवानों ने उसे ही अंदर कर दिया। शिकायत में युवक बुधराम ने बताया कि भाई बदरू की गिरफ्तारी का कारण पूछने थाने गया था। इसके बाद थाने में उसकी जमकर पिटाई कर दी गई।

बुधराम के मुताबिक, पहले तो उसे लात और थप्पड़ से मारा गया। फिर उसे एक खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद डण्डे से बेदम पिटाई की गई। उसे दो घंटे तक थाने में बिठाए रखा गया। उसकी छाती और पीठ पर अब भी पिटाई के निशान हैं।

घटना के बाद युवक ने चिकित्सकीय परीक्षण करवाया। पिता हुंगा, नाना पोडिय़म बोटू एवं बहनोई हीरालाल के साथ सोमवार को बुधराम ने विधायक से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। विधायक ने इस बारे में एसपी से चर्चा की है।

जानकारी के मुताबिक, पीडि़त बुधराम मिच्चा डीएलएड की पढ़ाई कर रहा है। गरीबी की वजह से बुधराम गोंडवाना भवन में रहकर अध्ययन कर रहा है।

लिखित जानकारी मिली है- एसपी
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्य़प ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले की जांच जारी है। एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासकीय कार्य में पहुंचाया बाधा
इस मामले में एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने कहा कि 4 सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल एक नक्सली को हमने सोमवार को गिरफ्तार किया है। ये युवक उसी का ही भाई है। युवक शराब के नशे में आकर थाने में हंगामा मचा रहा था। शासकीय कार्य में बाधा डालने के नाम पर हमने उसे थाने से बाहर कर दिया था। जिस दौरान नक्सली को हमारे जवान कोर्ट लेकर जा रहे थे, उसी दौरान एक सहायक आरक्षक के साथ इसकी झूमाझटकी हुई है। थाने में उसके साथ किसी प्रकार की कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है। मुझ पर लग रहे सारे आरोप निराधार है। इस मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news