कोरिया

मास्क-सामाजिक दूरी का पालन नहीं, कोरोना मामले फिर बढ़ रहे
23-Mar-2021 4:48 PM
मास्क-सामाजिक दूरी का पालन नहीं, कोरोना मामले फिर बढ़ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 23 मार्च।
कोरिया जिले में कोरोना संक्रमण फिर तेज होने लगा है प्रतिदिन यहॉ कई पाजिटिव प्रकरण सामने आ रहे है। गत दिवस चिरमिरी शहरी क्षेत्र में एक ही दिन में दो दर्जन से अधिक पाजिटीव प्रकरण सामने आने के बाद चिरिमरी के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कोरोना संक्रमण किस दर से बढ रहा है। जिले के शहरी क्षेत्र चिरमिरी, मनेंद्रगढ व बैकुंठपुर क्षेत्र में इन दिनों प्रतिदिन पॉजिटी मिल रहे है लेकिन अन्य शहरी क्षेत्रों में कभी कभार कुछ पाजिटीव पाये जा रहे है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति अभी बेहतर है। जिले के पॉच ों विकासखंड क्षेत्रों में पॉजिटिव बहुत कम ही निकल रहे है लेकिन अभी भी इस दिशा में सावधानी नही बरती गयी तो कोरोना संक्रमण का प्रसार हो सकता है। बीते कुछ दिनों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति ठीक ही है हालांकि इस दौरान प्रत्येक जनपद में एक अंक की संख्या में पाजिटीव प्रकरण आ रहे है। वही जिले शहरी क्षेत्रों में कोविड 19 के प्रसार के रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशो का कडाई से पालन कराये जाने की जरूरत है जिससे कि शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रसार को रोका जा सके। वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में लोगों द्वारा न तो मास्क लगाया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भीड भाड वाली जगह पर हो रहा है। यही लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढाने में मददगार साबित हो रही है। कुछ ही लोगों के द्वारा बचाव के उपाय अपना रहे है जो काफी नही है।

21 मार्च को मिले 16 संक्रमित
कोरिया जिले में गत 21 मार्च को रात्रि 8 बजे तक कुल 16 कोरोना संक्रमित पाये गये जिनमें से 11 संक्रमित शहरी क्षेत्र से तथा 5 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से निकले। जानकारी के अनुसार उक्त दिवस शहरी क्षेत्र बैकुण्ठपुर में 6 चिरमिरी में 3 तथा मनेंद्रगढ में 2 की संख्या पॉजिटिव पाये गये वही ग्रामीण क्षेत्र में 5 पॉजिटिव प्रकरण सामने आये जिनमें खडगवॉ में 1 मनेंद्रगढ में 4 शामिल है। उक्त संख्या कुल 460 सैंपलों की जॉच के बाद सामने आया। इसके कुछ दिनों पूर्व 18 मार्च को शहरी क्षेत्र चिरमिरी में एक दिन में दो दर्जन कोरोना पॉजिटीव पाये गये थे जिसके चलते चिरमिरी क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन  बनाया गया। 21 मार्च तक कोरिया जिले में अब तक 5727 पॉजिटिव मिल चुके है वही इस दिनॉक तक एक्टिव केस की संख्या 143 हो गयी। वही कोविड अस्पताल कंचनपुर में 12 भर्ती किये गये है तथा होम आईसोलेशन में 131 लोग रखे गये है।

स्कूल बंद करने का आदेश लेकिन चल रही प्रायोगिक परीक्षाएं
प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश दे दिये गये है लेकिन वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है जिसके चलते बोर्ड के विद्यार्थी अपने स्कूलों में प्रायोगिक कार्य के लिए पहुॅच रहे है। 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही सरकार ने कक्षा 9 वी से 12 तक के कक्षा खोलने के आदेश जारी किये थे और अब संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कुछ दिन बाद फिर बंद करने के आदेश दिये गये। हालांकि इस दौरान मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है जिसके संबंध में स्पष्ट आदेश अभी प्रसारित नही किये गये है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news