कोरिया

समाज को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में समर्थ हैं संगठित युवा ब्राह्मण-तिवारी
21-Mar-2021 8:34 PM
समाज को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में समर्थ हैं संगठित युवा ब्राह्मण-तिवारी

   बैठक में परशुराम मंदिर निर्माण के लिए समिति गठित  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 मार्च।
समाज का युवा वर्ग जब आगे आकर कार्य करेगा तो मुझे आशा ही नहीं, वरन विश्वास है कि कोई भी समाज को आगे बढऩे से नहीं रोक सकता। कोरिया जिले में जिस प्रकार से युवा समाज के लिए कार्य कर रहे हैं, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है। उक्त बातें मनेंद्रगढ़ में आयोजित सर्व ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक में समाज के वरिष्ठ देवेंद्र तिवारी ने कही। 

गुजराती समाज भवन में आयोजित जिला स्तरीय बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मंच पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाज के वरिष्ठ सदस्य आरएस मिश्रा, सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृजनारायण मिश्रा, रविंद्रनाथ तिवारी, नरेश तिवारी, जमुना पांडेय, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, अशोक पांडेय, हेमलता शर्मा एवं अंकिता तिवारी मौजूद रहे। परिचय की औपचारिकता के उपरांत बैठक का शुभारंभ हुआ, जिसमें जमुना पांडेय ने समाज के गरीब वर्ग के लोगों को आगे लाने की बात कही। नरेश तिवारी ने इस मौके पर बैकुंठपुर में भवन निर्माण की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण का कार्य फाउंडेशन स्तर पर पहुंच चुका है। 

जनकपुर से आए रमाशंकर मिश्रा ने समाज की जानकारी संकलन करने की बात कही। वहीं जनकपुर के वरिष्ठ सदस्य तीरथ राज शुक्ला ने बताया कि जिस प्रकार से वर्तमान में समाज के लोग संगठन के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं, यदि इसी तरह की सक्रियता बनी रहे तो आगे भी इस तरह के आयोजन होंगे। 
मनेंद्रगढ़ इकाई के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि समाज में रोटी और बेटी का संबंध महत्वपूर्ण है। ऐसे लोगों को ही सामाजिक संगठन से जोडऩा श्रेयस्कर रहेगा। समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि अपने दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी के सहयोग से कार्य किया है। आने वाले समय में भी उनका सामाजिक कार्यों में पूरा योगदान रहेगा। 

कटकोना कॉलरी से आए योगेंद्र मिश्र ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए अर्थ का अभाव कभी नहीं होगा, यदि हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे तो बैकुंठपुर में भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण शीघ्रता से हो सकेगा। बैकुंठपुर से आईं हेमलता शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव अन्य समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और जिस प्रकार की एकजुटता जिले भर के ब्राह्मण दिखा रहे हैं, मुझे विश्वास है कि यह सभी के लिए एक मिसाल होगा। 

रामचरित द्विवेदी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की बैठकें और सम्मेलन होते रहने से सक्रियता बनी रहती है। उन्होंने समाज के परिचय सम्मेलन, विवाह सम्मेलन व उपनयन संस्कार जैसे आयोजनों पर जोर देने की बात कही। नागपुर से आए मनोज शुक्ला ने कहा कि बैकुंठपुर में मंदिर निर्माण के लिए सभी को अपने स्तर पर सहयोग करना चाहिए जिससे भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण शीघ्र हो सके। 

युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन इसी प्रकार मिलता रहा तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में युवा इकाई सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। मंच का संचालन रामचरित द्विवेदी एवं आभार प्रदर्शन गौरव मिश्रा ने किया। 

इस अवसर पर बैकुंठपुर में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण के लिए मनेंद्रगढ़ के संजय मिश्रा, संजय त्रिपाठी, आरएस मिश्रा, गंगाधर पांडेय पटना, तीरथराज शुक्ला जनकपुर, हिमांशु पांडेय, नागेंद्र दुबे, अंकिता तिवारी, हेमलता शर्मा, गिरजाशंकर पांडेय, देवेंद्र तिवारी, ईश्वर शरण दुबे, योगेंद्र मिश्रा, पीयूष मिश्रा के साथ ही खडग़वां, सोनहत व जनकपुर इकाई ने सहयोग राशि देने की घोषणा की। 

बैठक में सर्वसम्मति से बैकुंठपुर में परशुराम मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया, जिसमें संयोजक रविंद्रनाथ तिवारी, अध्यक्ष नरेश तिवारी, सचिव सुनील शर्मा, सह सचिव रोहित दुबे, कोषाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय के साथ सदस्यों में जमुना पांडेय, दुर्गेश पांडेय, संजय मिश्रा, संजय त्रिपाठी के अलावे सभी इकाईयों के अध्यक्षों को शामिल किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news