जान्जगीर-चाम्पा

टीएलएम मेला में संकुल के शिक्षकों ने दिखाए हुनर
20-Mar-2021 5:40 PM
 टीएलएम मेला में  संकुल के शिक्षकों ने दिखाए हुनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 20 मार्च।
संकुल केंद्र सकरेली बा. में टीएलएम मेला का भव्य आयोजन किया गया। उक्त मेले में संकुल अन्तर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लेते हुए शून्य निवेश एवं कबाड़ से जुगाड़ के तहत पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्री बनाकर प्रदर्शन किया गया और साथ ही साथ उनकी उपयोगिता को भी विस्तृत रूप से बताया गया।

उनके द्वारा बनाए गए सहायक सामग्रियों में विशेष रूप से स्थानीय मान की समझ, गुणा-भाग के आसान तरीके, स्वर-व्यंजन की पहचान, शब्द निर्माण, ज्यामितीय आकृतियों की समझ, अंग्रेजी एवं हिन्दी वर्णमाला की समझ आदि को विकसित करने से संबंधित शिक्षण सामग्री के माध्यम से सिखाने की बहुत ही सहज विधियां बताई गई।

इस अवसर पर संकुल प्रभारी वेद प्रकाश दिवाकर, शैक्षिक समन्वयक सत्येन्द्र प्रकाश चौहान द्वारा टीएलएम की उपयोगिता तथा उसका कक्षा शिक्षण में उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र कुमार राठौर ने कार्यक्रम के महत्ता से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी पी हंसेलिया, उसत राम साहू, माधव प्रसाद राठौर, रामकुमार खांडे, अभयसिंग,  नीरा साहू, सीमा राठौर, राजेश राठौर, सुरेश मरावी, चन्द्र कुमार, सतीश राठौर, प्रदीप कुमार पंकज, राम नरेश तंबोली,अभिषेक सोनी, दिनेश कुमार चंद्रा, संतराम गोंड, मनंजय साहू, गजाधर प्रसाद राठौर, वीरांगना गोंड, सुमन कोशले, हीरा कंवर ,हीरा चंद्रा,श्यामा जायसवाल, नंद किशोर नौरंगे, फूल सिंह कंवर,अंजिता सिदार, गंगा सिदार, प्रतिभा राठौर,  पुष्पलता कुर्रे, केंवरा सूर्यवंशी, सुनीता राठौर, पवन मरावी, देव चरण  बंजारे,  आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news