कोरिया

कोरिया में स्केटिंग का प्रशिक्षण शुरू
19-Mar-2021 4:30 PM
कोरिया में स्केटिंग का प्रशिक्षण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 19 मार्च। अब कोरिया जिले में स्केटिंग का प्रशिक्षण भी शुरू  हो चुका है, जिसमें कई बच्चे स्केटिंग का प्रशिक्षण ले रहे हंै और अभिभावकों की भी इस खेल के प्रति रूचि बढ़ रही है जिसके चलते प्रतिदिन प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों का आना लगा हुआ है। 

कोरिया जिले में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत हुई है। जिसका लाभ स्केटिंग का शौक रखने वाले बच्चों को मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से कुछ दूरी पर स्थित चरचा कॉलरी में स्केटिंग प्रशिक्षण की शुरूआत की गयी थी। वहॉ इस प्रशिक्षण को अच्छा रिस्पांस मिला जिसके के बाद 2 मार्च से बैकुण्ठपुर में भी स्केटिंग प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत की गयी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के रामानुज क्लब मे 2 मार्च से स्केटिंग प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत हुई। जहां आज  एक दर्जन से अधिक बच्चे स्केटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै।

गौरतलब है कि कोरिया जिले में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कमी नहीं है लेकिन ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिससे कि अपनी प्रतिभा को  निखार सके। अभी तक कोरिया जिले में फुटबॉल, क्रिकेट, खो खो आदि खेल विधा में ही यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सके हंै। फुटबॉल व क्रिकेट में तो कोरिया जिले के कई खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर जिले का नाम रौशन कर चुके हैं। इसी तरह खो-खो में भी कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।

प्रशिक्षिका के नाम वल्र्ड रिकार्ड

शहर के रामानुज क्लब में संचालित स्केटिंग प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका अंजनी सिंह स्वयं स्केटिंग में वल्र्ड रिकार्डधारी है। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षिका अंजनी सिंह वर्ष 2011 में स्केटिंग में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड  रिकार्ड दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भी स्केटिंग में गिनीज बुक वल्र्ड  रिकार्ड के साथ लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड  रिकार्ड बना चुकी है। प्रशिक्षिका अंजनी सिंह ने कहा कि उन्होंने सोचा कि क्यों न इस क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाये ताकि वे इस विधा में प्रशिक्षित होकर अपना नाम रौशन करें। इसी सोच के साथ चरचा कॉलरी में स्केटिंग प्रशिक्षण की शुरूआत की जहां अच्छा रिस्पॉस मिलने के बाद उन्होंने बैकुठपुर में प्रशिक्षण केंद्र 2 मार्च से शुरू की। उन्होने बताया कि अभिभावकों में इस खेल के प्रति रूचि है और वे अपने बच्चों को स्केटिंग प्रशिक्षण के लिए भेज रहे हैं।

अन्य खेलों का भी मिले प्रशिक्षण

कोरिया जिले में प्रतिभावान कई खिलाड़ी हंै शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी अनेक प्रतिभावन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें उचित प्रशिक्षण के साथ अवसर नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा निखर कर बाहर नहीं आ रही है। यहां तक कि बीते भाजपा सरकार में खेल मंत्री का दायित्व स्थानीय विधायक ने ही निभाया था, परन्तु खेलों और खिलाडिय़ों को लेकर किसी भी प्रकार की उपलब्धि नजर नहीं आई। परन्तु अब इसके लिए जरूरी है कि कोरिया जिले में अन्य खेलों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था हो जिससे कि कोई भी खिलाड़ी अपनी रूचि के ,खेल के बारीकी को सीखकर अपने रूचि के खेल को और निखार सके जिससे कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन कर सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news