बीजापुर

कोरोना जांच सहित टीकाकरण में गति लाने पर बल
17-Mar-2021 8:53 PM
कोरोना जांच सहित टीकाकरण में गति लाने पर बल

   जनप्रतिनिधि व पंचायत पदाधिकारी करेंगे प्रोत्साहित   

बीजापुर, 17 मार्च। क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  कमलेश कारम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत  पोषणलाल चन्द्राकर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कोविड प्रकरणों के वृद्धि को मद्देनजर रखते हुए कोविड जांच को बढ़ाने, कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करने सहित कोविड टीकाकरण में अद्यतन प्रगति लाये जाने पर बल दिया गया।

बैठक के दौरान विधायक  विक्रम शाह मंडावी ने कोविड जांच सहित टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों को सक्रिय सहभागिता निभाने कहा। उन्होंने इस दिशा में सीमावर्ती राज्यों तेलंगाना एवं महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराये जाने कहा। वहीं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए लोगों को समझाईश देने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया।

विधायक श्री  मंडावी ने कोविड टीकाकरण हेतु 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से 60 वर्ष आयु के को-मार्बिड व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने पर बल देते हुए कहा कि अपने बीच के ऐसे व्यक्तियों को पहले टीका लगाने समझाईश दी जाये, जिससे अन्य लोग भी टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने आगामी 20 मार्च को जिले के सभी 16 टीकाकरण केन्द्रों पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्यों को मौजूद रहकर वरिष्ठ नागरिकों तथा को-मार्बिड व्यक्तियों को टीका लगाये जाने के लिए अभिप्रेरित करने कहा।

  बैठक में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब दूसरी बार अधिक सजगता बरतना जरूरी है। इस दिशा में बाहर से आने वाले लोगों को कोविड जांच के लिए अवश्य समझाईश देवें। वहीं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए लोगों को प्रेरित करें, ताकि संक्रमण विस्तार को रोकने में मदद मिल सके। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कोविड टीकाकरण के लिए लक्षित वरिष्ठ नागरिकों तथा को-मार्बिड व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से प्रोत्साहित किये जाने पर बल देते हुए कहा कि बुजुर्गों तथा को-मार्बिड व्यक्तियों में संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है। इसे ध्यान रखकर उक्त लक्षित व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए समझाईश देने व्यापक सहभागिता निभायें। उन्होंने इस दिशा में हाट-बाजारों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार-प्रसार किये जाने सहित गांवों मुनादी कराने जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही मैदानी स्वास्थ्य अमले के माध्यम से व्यापक रूप से लोगों को प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत् आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी लोगों को अवगत कराने का आग्रह करते हुए कहा कि सर्वसुविधायुक्त अस्पतालों में बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए तक और सामान्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपए तक की नि:शुल्क उपचार सुविधा मिलेगी। इस महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने प्रेरित करें। आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और च्वाईस सेंटर्स में नि:शुल्क बनाकर दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाईल नम्बर के साथ उक्त स्थानों पर संपर्क किया जा सकता है।

बैठक के दौरान कोविड जांच, कान्टेक्ट ट्रेसिंग की स्थिति सहित कोविड टीकाकरण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। वहीं इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news