कोरिया

कोरोना केस बढ़ रहे, मास्क-सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोग
17-Mar-2021 7:48 PM
 कोरोना केस बढ़ रहे, मास्क-सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 17 मार्च। कोरिया जिले में फिर से कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मार्च के पहले सप्ताह मे जहां एक अंकों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या देखने को मिल रही थी, वहीं दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा दो अंकों में आने लगी। इसके बावजूद लोगों में बचाव के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने में ढिलाई बरती जा रही है।

  जानकारी के अनुसार 12 व 13 मार्च को कोरिया जिले में 11-11 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले, इसी तरह 14 मार्च को कोरिया जिले में 10 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिनमें से 7 की संख्या में शहरी क्षेत्र में तथा 3 की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किये गये।  इस दिन शहरी क्षेत्र बैकुण्ठपुर से 2, चिरमिरी से 4 तथा मनेंद्रगढ़ से 1 की संख्या में पॉजिटिव मिले। इसी तरह इस दिन ग्रामीण क्षेत्र बैकुंठपुर से 2 तथा मनेंद्रगढ़ से एक पॉजिटिव मिले थे।

14 मार्च तक जिले में अब तक कुल  5580 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई जिनमें से इस दिनांक तक कुल एक्टिव केस 65 की संख्या में रही, जबकि इस दिवस तक कोविड अस्पताल कंचनपुर में 15 की संख्या में संक्रमित उपचार के लिए भर्ती किये गये है। वहीं  50 की संख्या में संक्रमित होम आईसोलेशन में रखे गये हैं। इस दिन कुल 201 सैंपल में 10 पॉजिटिव पाये गये थे।

जांच की रफ्तार हुई धीमी

पहले की अपेक्षा अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की जांच की रफ्तार भी कम कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार 14 मार्च को कुल 201 सैंपल लिये गये थे, जिनमें से 10 पॉजिटिव निकले, जबकि पूर्व में जब कोरोना अपनी चरम पर था, तब हजार के करीब एक दिन में सैंपल लिये जाते थे। कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर ही चले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, लेकिन उक्त दोनों ही निर्देश अब बेअसर दिखाई दे रहे हंै।

 ज्यादातर लोग अब सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के ही दिखाई देते है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो अब भूल ही गये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news