कोरिया

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
17-Mar-2021 7:43 PM
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

बैकुंठपुर, 17 मार्च। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर के प्रेमाबाग मंदिर परिसर में एक के बाद एक धार्मिक आयोजन हो रहे है। पूर्व में शिवशक्ति महायज्ञ का समापन महाशिवरात्रि के दूसरे दिन 12 मार्च को होने के तीन दिन बाद सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरूआत विशाल कलश यात्रा के साथ हुई। जानकारी के अनुसार देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में प्रेमाबाग मंदिर परिसर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आगाज 15 मार्च को हुआ। इस दिन अपरान्ह के समय कथा स्थल प्रेमाबाग मंदिर परिसर से विशाल कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें भारी संख्या में माताएं एवं बहनों के द्वारा सिर में कलश रखकर कलश यात्रा निकाली गयी।

जो प्रेमाबाग सिंचाई कॉलोनी जनपद तिराहा से होते हुए घड़ी चौक से सिविल लाईन होते हुए वापस कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान देवराहा बाबा सेवा समिति के पदाधिकारियेां के साथ अन्य श्रद्धालुगण भारी संख्या में शामिल रहे।

 प्रतिदिन अपरान्ह  3 बजे से कथा वाचन किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास मानस माधुरी मधु पाठक वृंदावन द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। यह आयोजन 22 मार्च तक चलेगा। अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारा का आयोजन के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन होगा। प्रतिदिन कथा सुनने के लिए शहर सहित शहर के आस पास क्षेत्र के श्रद्धालुगण भारी संख्या में जुट रहे हैं, जिससे कि प्रेमाबाग मंदिर परिसर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

उल्लेखनीय है कि शहर के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व का स्थल प्रेमाबाग में आये दिन विविध प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहते है। विभिन्न पर्व के अवसर पर यहां शहर के श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुटती है। वहीं देवराहा बाबा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष यहां धार्मिक आयोजन करवाये जाते हंै। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news