कोरिया

विधायक की पहल से वनांचल क्षेत्रों की छात्राओं को मिली बड़ी सौगात
16-Mar-2021 8:15 PM
विधायक की पहल से  वनांचल क्षेत्रों की छात्राओं  को मिली बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 16 मार्च। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र की छात्राओं को राज्य शासन ने बड़ी सौगात दी है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुख्य बजट में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए छात्रावास भवन हेतु राज्य शासन की ओर से 3 करोड़ 5 लाख 94 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। छात्राओं को बड़ी सौगात मिलने पर अभिभावकों एवं छात्राओं में हर्ष की लहर है। बता दें कि विधायक कमरो ने हाल ही में 10 मार्च को भरतपुर विकासखंड के ग्राम घघरा में छात्रों के लिए 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का विधिवत भूमि पूजन किया था। स्वीकृति राशि से कोटाडोल एवं बहरासी में क्रमश: 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार कुल 3 करोड़ 5 लाख 94 हजार की लागत से छात्रावास भवन का निर्माण होगा। पहले जहां वनांचल और ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा का सपना सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी साकार नहीं हो पाता था। वहीं अब विधायक कमरो की पहल से गांव में बालिकाओं के लिए छात्रावास और स्कूल खोले जा रहे हैं जिससे बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हो रहा है और शिक्षा उनके लिए सरल, सहज होती जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news