कोरिया

समाज की एकजुटता पर जोर
16-Mar-2021 8:13 PM
समाज की एकजुटता पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 16 मार्च। बीते रविवार ब्राह्मण समाज चिरमिरी की आवश्यक बैठक महर्षि भवन में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा समाज की एकजुटता बढ़ाने के साथ साथ समाज को संगठित एवं सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शाखा में बैठक आहूत कर शाखाओं एवं केंद्रीय कमेटी को पुन: सक्रीय करना है एवं हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर समाज द्वारा कैलेंडर प्रकाशित कर समाज के सदस्यों एवं परिवार में वितरित करने का निर्णय लिया गया।

उक्त बैठक में ब्राह्मण समाज चिरमिरी के अध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ.डी.के उपाध्याय, डॉ. पी.के त्रिपाठी,  छोटे लाल मिश्रा, वाचस्पति दुबे, आर. डी शुक्ल, अश्वनी कुमार पाण्डेय, रत्नेश द्विवेदी, अश्वनी कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, चन्द्रिका प्रसाद  तिवारी, महेश कुमार शर्मा, राजीव रत्न पाण्डेय, रवि द्विवेदी सहित विप्र समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी ब्राहाण समाज चिरमिरी के मीडिया प्रमुख जितेंद मिश्रा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news