कोरिया

आईसीयू ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की मांग
15-Mar-2021 6:44 PM
 आईसीयू ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 15 मार्च। अधिवक्ता अभिषेक के. सिंह ने घायल मरीजों को व्यापक आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने कलेक्टर कोरिया से डीएम फंड के माध्यम से जिले में सर्वसुविधा युक्त आईसीयू ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की मांग की है।

अधिवक्ता ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाइवे 43 के चौड़ीकरण काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। हाइवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अभी हाइवे का काम चल ही रहा है इस बीच सडक़ हादसे में कई जानें जा चुकी हैं। कईयों के घरों के दीपक बुझ चुके हैं। हाइवे का काम पूरा होने के बाद सडक़ पर वाहनों की रफ्तार बढ़ेगी जिससे दुर्घटना में भी बढ़ोत्तरी होगी। अधिवक्ता ने संभावित हादसों को देखते हुए कलेक्टर से डीएम फंड के माध्यम से जिले में ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने की मांग की है।

वरदान साबित होगा ट्रामा सेंटर

कोरिया जिले में यदि ट्रामा सेंटर की स्थापना होती है तो यह यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि जिले में ट्रामा सेंटर नहीं होने की वजह से सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को अंबिकापुर, बिलासपुर या फिर रायपुर के लिए रेफर किया जाता रहा है। रेफर किए गए अधिकतर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही दम तोड़ जाते हैं। जिले में ट्रामा सेंटर का निर्माण हो जाने से सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news