जान्जगीर-चाम्पा

राज्य क्रिकेट स्पर्धा, बिलासपुर चैम्पियन विजयी
15-Mar-2021 4:35 PM
राज्य क्रिकेट स्पर्धा, बिलासपुर चैम्पियन विजयी

जीवन हार-जीत के बिना नहीं चलती- देवेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा,  15 मार्च।
युथ क्लब बलौदा के द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता  स्व राजेन्द्र देवांगन (भोलू)के स्मृति में स्थानीय मंडी ग्राउंड में कराया गया। कल शाम को प्रतियोगिता का फाइनल मैच था।समापन और पुरुस्कार वितरण समारोह में भिलाई नगर निगम के युवा विधायक देवेंद्र यादव मुख्यातिथि थे। अध्यक्षता मंजू सिंह एआईसीसी सदस्य ने की। विशिष्ट अतिथि ललिता केशव पाटले अध्यक्ष नगरपंचायत बलौदा,क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक एवं पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष गोविंदराम देवांगन थे।

विजयी टीम को पुरस्कार देते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बलौदा की पहचान पहले से ही खेल के नाम से जाना जाता है यहां के खिलाडी ,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके है यहां कुश्ती,तैराकी,और तीरंदाजी के अच्छे खिलाड़ी है। जो हमेशा खेल को खेल भावना से खेलते है। जीवन हार जीत के बिना नही चलती बैगर हार मिले जीवन की पटरी एक लाइन में नही आती इसलिए हारने वाले टीम को कभी निराश नही होना चाहिए। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम को आये हुए अभ्यागतों ने भी विजेता टीम को शुभकामनाएं दी। फाइनल मैच  बिलासपुर चैम्पियन, और बिलासपुर एसीसी की टीमों में फाइनल खेला गया। निर्धारित 8 ओवरों में बिलासपुर चैपियन की टीम ने 135 रन बनाए जिसके जवाब में बिलासपुर एसीसी की टीम सिर्फ 80 रन में ही सिमट गई और बिलासपुर चैंपियन विजयी हुई।विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये और मैच विनर कप,दूसरा पुरुस्कार इक्यावन हजार और कप प्रदान किया गया।मैन आफ दी सीरीज एसीसी बिलासपुर के अविनाश पांडेय को ग्यारह हजार रुपए और कप प्रदान किया गया। 

समापन अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केवल चंद जैन,नजीर अहमद ,विधायक प्रतिनिधि रमाकांत यादव,दुर्गेश स्वर्णकार ,पार्षद संजय देवांगन, अंगेश देवांगन,राधेश्याम शर्मा ,जनपद सदस्य राजेन्द्र गंगोत्री कवंर,के अलावा आयोजनकर्ता लीलाधर थवाईत,विद्या देवांगन,विजय देवांगन,दीपक यादव,प्रवीण जैन,अनिल आदित्य,सोनू थवाईत, हेमन्त ठाकुर,सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news