कोरिया

जेल-भूमि विवाद, और मामले हो रहे दर्ज
13-Mar-2021 8:13 PM
 जेल-भूमि विवाद, और मामले हो रहे दर्ज

बैकुंठपुर, 13 मार्च। कोरिया जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल की भूमि को लेकर विवाद और मामलों का दर्ज होना जारी है, दूसरी ओर बिल्डर पर कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन सुस्त पड़ गया है। जिला प्रशासन पुलिस के द्वारा मांगे गए दस्तावेज अब तक मुहैया नहीं कराए है, वहीं हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। न्यायालय ने मामले में फैसला सुरक्षित कर रख लिया है, कभी भी मामले में फैसला आने की संभावना है।

बीते सितंबर 2020 से बिल्डर पर जारी कार्रवाई के बाद जिला जेल की भूमि के अदला-बदली को लेकर जनहित याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इधर, जिला जेल की भूमि पर बनाए गए भवन जिन्हें लोगों ने खरीदे है उनमें कुछ ने पुलिस में शिकायत की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

 वहीं रामपुर और प्रेमाबाग की भूमि में हुई गड़बड़ी को लेकर पुलिस ने जिला प्रशासन से जो दस्तावेजों की मांग की थी, 3 माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन वो दस्तावेज देने अब तक तैयार नहीं हुआ है। सूत्र बताते हंै कि यदि वो दस्तावेज पुलिस के हाथ लग गए तो कई राजस्व अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है। चंूंकि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई जारी है तो पुलिस मामले में बेहद सक्रिय नजर आ रही है।

जेल अधिकारी रहे सक्रिय
वर्ष 2012 से 2019 तक जिला जेल के अधिकारी जेल की भूमि की अदला बदली को लेकर हमेशा सक्रिय रहे। इस बात का पता जिला जिले के अधिकारियों के द्वारा भूमि पर बिल्डर के गड्ढे खोदने से लेकर भवन बनाने तक की कार्रवाई के खिलाफ लिखे पत्रों से होती है। जेल के अधिकारियों ने समय-समय पर तत्कालीन कलेक्टर से लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर काम रोके जाने की गुहार लगाते रहे, परन्तु तब पदस्थ किसी भी अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

रीवा के चिकित्सक को मिली बेल
प्रेमाबाग भूमि मामले में आरोपी रीवा के चिकित्सक को बेल मिल गई है। प्रेमाबाग भूमि मामले में अब तक दो आरोपियों को अदालत ने जमानत दी र्है जबकि अभी 10 आरोपी जेल में निरूद्ध है। जबकि अभी तक मामले में कई आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुच पाई है। इनमें कुछ ऐसे भी है जो मुजाफर खान को जानते थे, जिनकी उम्र 35 से 40 वर्ष है और मुजाफर खान को देश से गए 70 वर्ष बीत चुके हंै, वहीं कुछ और बड़े अधिकारी भी इस मामले में पुलिस के रेडार पर है। जो कागजात मिलते ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news