बीजापुर

मोबाइल नेटवर्क नहीं, उपभोक्ता हलाकान
13-Mar-2021 7:20 PM
मोबाइल नेटवर्क नहीं, उपभोक्ता हलाकान

भोपालपटनम, 13 मार्च। भोपालपटनम तहसील में आये दिन बीएसएनएल की लचर व्यवस्था एवं जीयो टॉवर का नेट की कछुए की चाल से क्षेत्रवासी परेशान है। बीएसएनएल टॉवर था तब भी यही परेशानी झेलनी पड़ता था लेकिन कुछ हद तक नेटवर्क कवरेज रहता था।  जब भोपालपटनम में जिओ का टॉवर लगाया गया था क्षेत्र के लोगो मे नेटवर्क कवरेज व नेट की आवश्यकता को देखते हुए खुशी का माहौल देखने को मिला मगर जियो टॉवर का नेटवर्क नगर के कुछ ही हिस्सा में सिमट जाता है जिससे नेटवर्क व नेट का असुविधा हो जाता है पिछले 5-6 दिनों से बी एस एन एल का नेटवर्क दिन में 11 बजे चला जाता है बे समय रात कभी आ जाता है जिससे जो छात्र छात्राये ऑनलाइन कक्षाएं पढ़ रहे है उन्हें एंव जो प्रतियोगी परीक्षाएं संचालित हो रहे है उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में छात्र छात्रओं का ऑनलाइन परीक्षाएं भी संचालित होने वाले है जबकि शासकीय व अशासकीय कार्यो का काम ऑनलाइन में होना है। इस प्रकार जियो कम्पनी की उदासीनता के कारण नेट एवं नेटवर्क की असुविधा से क्षेत्रवासी परेशान है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news