कोरिया

अमृतधारा महोत्सव में दिखी छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति की झलक
12-Mar-2021 7:14 PM
 अमृतधारा महोत्सव में दिखी छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति की झलक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 मार्च। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत लाई में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में 11 मार्च को कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन गया। महोत्सव में पारम्परिक खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता तथा लोक कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, कलेक्टर एसएन राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी कुणाल दुदावत रहे। अमृतधारा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत अरपा पैरी के धार से हुआ। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सविप्रा उपाध्यक्ष कमरो ने कहा कि अमृतधारा प्रदेश के मानचित्र में प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। इसे कोरिया जिले तक सीमित ना रखकर देश के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनाना है। अमृतधारा में प्राकृतिक सुदंरता को संजोए रखकर एडवेंचर टूरिज्म की दिशा में विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक ने ग्राम लाई में भव्य प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। कलेक्टर राठौर ने अपने अमृतधारा में पर्यटन की दृष्टि से विकास हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

अमृतधारा महोत्सव में स्थानीय व लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं में मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं जिन पर दर्शक झूम उठे। इनमें ग्राम पंचायत डोमनापारा के कलाकारों द्वारा लोक परंपरागत नृत्य, चिरमिरी की रैना घोष के द्वारा एकल नृत्य, लाई स्थित गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय द्वारा शिव तांडव नृत्य, मनेन्द्रगढ़ से जसप्रीत कौर एवं साथियों के द्वारा भजन, प्रिया रानी एवं प्रिया शांति के द्वारा नन्द श्याम डांस और लोक कला मंच बुन्देली के कलाकारों द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां पेश की गईं। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत, कृष्णा एंड ग्रुप मनेन्द्रगढ़ द्वारा शिव तांडव नृत्य, मां दुर्गा दृष्टिहीन कल्याण समिति द्वारा भजन, कुमारी सौम्या श्रीवास्तव द्वारा भारत नाट्यम, गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय लाई द्वारा सेमी क्लासिकल नृत्य, सुनील मानिकपुरी एंव ग्रुप द्वारा लोक मंच छत्तीसगढ़ी और नासिर एन्ड म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सूफी गायकी की प्रस्तुति दी गई। विधायक कमरो द्वारा कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकारों का भी शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news