कोरिया

कबड्डी स्पर्धा में जय जोगी व शैला-सुआ नृत्य में जोगनी कलामंच ने बाजी मारी
12-Mar-2021 7:12 PM
 कबड्डी स्पर्धा में जय जोगी व शैला-सुआ नृत्य में जोगनी कलामंच ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 मार्च। महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर ग्राम पंचायत बंजी स्थित जय जोगी डोंगरी शिव मंदिर प्रांगण में भव्य मेला के साथ ही नवयुवक समिति के द्वारा चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम एवं विशिष्ट अतिथि संसद प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, पाराडोल सरपंच अभिराज सिंह, बुंदेली सरपंच आनंद भगत, बंजी सरपंच सुमित्रा देवी, रेलवे इंस्पेक्टर संतोष कुमार नाग, उप सरपंच गुरूदेव पांडेय एवं छत्तीसगढ़ महिला क्रांति अध्यक्ष लक्ष्मी नाग रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के डिंडोरी की एक टीम शामिल रही। कबड्डी का फाइनल मुकाबला गोंडवाना मरकाम टीम बुंदेली और जय जोगी डोंगरी बंजी के बीच हुआ जिसमें जय जोगी डोंगरी बंजी की टीम विजयी रही। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शैला टीम नेवरी और सुआ में जोगनी कलामंच बंजी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। अतिथियों ने कबड्डी में बिजेता एवं उप बिजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभागी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक द्वारा मंगल भवन और स्ट्रीट लाइट की घोषणा की गई। अयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम संरक्षक परमेश्वर सिंह मरकाम, प्रधान पाठक बुंदेली टकेश्वर सिंह, नभाग सिंह, शिक्षक कन्हैया लाल, विजय सिंह, मेवा लाल, नन्हई सिंह, सुखदेव सिंह, मंडी अध्यक्ष प्रकाश सिंह, मोहन दास, सचिव शेखर, अनिल नेताम, देवेंद्र सिंह, कुंवर, अशोक नेताम, संजय मरावी, सीता, सुंदर सिंह आयम, देवव्रत सिंह, राजकुमार मरावी एवं सत्यनारायण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news