कोरिया

कमरो ने विस क्षेत्र में दी 4 करोड़ 11 लाख की सौगात
11-Mar-2021 6:30 PM
कमरो ने विस क्षेत्र में दी 4 करोड़ 11 लाख की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 11 मार्च। सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत सडक़ निर्माण हेतु 2 करोड़ 59 लाख की एक और सौगात दी है।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से बहरासी पहुंच मार्ग के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी। बहरासी तक पहुंच मार्ग न होने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने बहरासी पहुंच मार्ग बनवाने के लिए प्रयास किया। उनका यह प्रयास रंग लाया और बहरासी तक पहुंच मार्ग पीएमजीएसवाई योजना के तहत डामरीकरण सडक़ की स्वीकृति मिल गई। इसके लिए 2 करोड़ 59 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि से 7.40 किलोमीटर की लंबी सडक़ का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही विधायक गुलाब कमरो ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत घाघरा में 1 करोड़ 52 लाख की लागत के 50 सीटर प्री मैट्रिक (अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास) भवन निर्माण का विधिवत भूमिपूजन किया।

इस सडक़ निर्माण से ग्राम बेनीपुरा, हर्रि, करवा, बड़वार, मैनपुर, जुइली के ग्रामीण व छात्र अब सीधे बहरासी पहुंच सकेंगे। उन्हें पक्की सडक़ आवागमन हेतु उपलब्ध हो सकेगी।  पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत पक्की सडक़ बनने व 50 सीटर प्री मैट्रिक (अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास) भवन निर्माण राशि की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति आभार प्रगट करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news