जान्जगीर-चाम्पा

कोलवाशरी की शिकायत, जांच के लिए पर्यावरण टीम पहुंची बलौदा
11-Mar-2021 5:27 PM
 कोलवाशरी की शिकायत, जांच के लिए पर्यावरण टीम पहुंची बलौदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बलौदा, 11 मार्च। 
आज दोपहर कोलवाशरी की शिकायत की जांच के लिए पर्यावरण विभाग की टीम बलौदा पहुंची।
ज्ञात हो कि  अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बलौदा की संगीता सोनी ने बलौदा के समीप ग्राम भिलाई में नया खुलने वाले कोल वाशरी मेसर्स इन्सपायर इंडस्ट्रीज के लिए 24 फरवरी 2021 को हुए जनसुनवाई के विरोध की शिकायत पर्यावरण व वन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र देकर  उक्त  कोल वाशरी से क्षेत्र की जनता को परेशानी और नुकसान होने से रोकने के लिए कार्यवाही की मांग की थी।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संगीता सोनी के द्वारा दिए गए पत्र का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री अकबर ने जांच के लिए टीम गठित कर पर्यावरण विभाग की टीम रीजनल आफिसर सुरेशचंद्र, अधीक्षण यंत्री अजय मालू, और उनके स्टॉफ को आज जांच के भेजी थी। जांच टीम में बिलासपुर पर्यावरण विभाग के अधिकारी और उनकी टीम प्रस्तावित स्थल की शिकायत की जांच करने पहुंची थी। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संगीता सोनी, नगर पंचायत के पार्षद, समीप ग्राम के सरपंच, और बलौदा के नागरिक गणों ने कोलवाशरी के संबंधित समस्याओं को जांच ट ीम को  अवगत कराया और उसके होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। 

संगीता सोनी ने बताया कि बलौदा क्षेत्र में पहले से ही चार कोलवाशरी स्थापित है जिसके दुष्परिणाम से क्षेत्र की जनता प्रभावित हैं। आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती है,इसके अलावा क्षेत्र की  जलवायु बुरी तरह से खराब हो रही है जिसके कारण बीमारियों से सामना करना पड़ रहा है इसलिए अब नए और पुराने कोल वाशरी को बंद करने के लिए ,छग शासन सहित कलेक्टर ,एसडीएम सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news