बलरामपुर

सरपंच से पैसा मांगने और धमकी देने वाले पूर्व नक्सली व सहयोगी गिरफ्तार
10-Mar-2021 7:57 PM
 सरपंच से पैसा मांगने और धमकी देने वाले  पूर्व नक्सली व सहयोगी गिरफ्तार

   नक्सली पर्चे भी बरामद, पहले 4 गिरफ्तार हो चुके हैं   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 10 मार्च। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने पूर्व नक्सली जोनल कमांडर एवं सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले भी चार नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरपंच संगीता पैकरा ग्राम पंचायत खजुरियाडीह ने थाना चांदो में आकर 2-3 फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के नाम कोयल संघ जोनल कमेटी कामरेड के द्वारा तीन दिवस के भीतर 10 लाख रुपए की मांग की गई थी और तथा इसकी सूचना पुलिस को नहीं देने की धमकी दी गई थी।

मामला दर्ज होते ही लगातार पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी, जहां पूर्व में ही 4 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पूर्व नक्सली जोनल कमांडर फरार प्रवीण खेस उफऱ् बिनय उर्फ नेपाली की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी।

पुलिस ने 9 मार्च को मुखबिर की सूचना पर एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी पूर्व नक्सली जोनल कमांडर नेपाली को उसके ग्राम मैनपाट लखनपुर क्षेत्र से एवं उनके सहयोगी आरोपी संजय लोहार सराईडीह थाना भंडारिया जिला गढ़वा झारखंड के ग्राम दुपीचौरा को थाना राजपुर क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया एवं जांच पड़ताल की गई तो इनके पास से माओवादी कोयल संघ जोनल कमेटी का 8 नग नक्सली पर्चे बरामद किया गया।

 कार्रवाई में निरीक्षक अनुरंजन लकरा थाना प्रभारी चांदो सहायक उपनिरीक्षक टिकेश्वर यादव प्रधान आरक्षक शिपक रंजन शर्मा, श्याम लाल भगत, आरक्षक राजेश लकड़ा, ज्ञानेश्वर राजवाड़े राजकिशोर पैकरा जिला बलरामपुर व प्रधान आरक्षक मुन्ना राम टोप्पो सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news