सरगुजा

फिर एक सिपाही से मारपीट, वर्दी फाड़ी व पुलिस वाहन से कूदकर भागा, देर रात गिरफ्तार
08-Mar-2021 8:01 PM
फिर एक सिपाही से मारपीट, वर्दी फाड़ी व पुलिस वाहन से कूदकर भागा, देर रात गिरफ्तार

   10 दिनों के भीतर आरक्षक से मारपीट की तीसरी घटना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 मार्च।  रविवार की रात गाड़ाघाट शराब दुकान के पास विवाद होने की सूचना पर पहुंचे डायल 112 में पदस्थ आरक्षक जगसाय से एक युवक भिड़ गया और झूमाझटकी करते हुए वर्दी फाड़ डाली। घटना के बाद पुलिस जब उसे वाहन में बैठाकर ला रही थी तो वह कूदकर फरार हो गया। बाद में अधिकारियों ने देर रात को युवक को पकड़ लिया। आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ज्ञात हो कि सरगुजा जिला के अम्बिकापुर शहर में पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 10 दिनों के भीतर 3 पुलिकर्मियों की पिटाई हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात केनाबांध निवासी अभिषेक तिवारी नगर के गाड़ाघाट शराब दुकान कर्मचारी से किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था। कर्मचारी की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। डायल 112 में पदस्थ आरक्षक जगसाय ने अभिषेक तिवारी को विवाद न करने की समझाइश देते हुए घर जाने को कहा। आधे घंटे तक वहां हो-हल्ला होता रहा।

इसी बीच युवक तैश में आ गया और आरक्षक से झूमा-झटकी करने लगा और उसने आरक्षक का कॉलर पकडक़र फाड़ दिया। घटना के बाद युवक भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकडक़र वाहन में बैठाया और कोतवाली लाने लगे। कोतवाली पहुंचने से 300 मीटर पहले अचानक युवक वाहन से कूदकर फरार हो गया।

युवक के वाहन से कूदकर भाग जाने की सूचना डायल 112 के आरक्षकों द्वारा दी गई। इसके बाद कोतवाली टीआई समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने रात में ही युवक की खोजबीन की और हिरासत में ले लिया। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अम्बिकापुर शहर में गत 10 दिनों के भीतर में आरक्षकों से मारपीट की ये तीसरी घटना घटित हुई है। इससे पहले गत 27 फरवरी की रात कोतवाली परिसर में आरक्षक से मारपीट हुई थी, दूसरी घटना 5 मार्च को गोधनपुर में कुत्ते को शौच करने को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र ने घर में घुसकर आरक्षक का सिर फोड़ दिया था। तीसरी घटना 7 मार्च की रात शराब दुकान के पास हुई इसमें युवक ने आरक्षक के साथ झूमाझटकी करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news