कोरिया

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित
08-Mar-2021 7:54 PM
 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित

बैकुंठपुर, 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के मानस भवन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा कोरिया पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा, स्वस्थ्य, पुलिस, सहकारिता, बैंकिंग पत्रकारिता, खेल आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चयनितों को पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थित मानस भवन में रही।

 जानकारी के अनुसार इसके साथ ही एक सप्ताह का महिला जागरूकता सप्ताह चलेगा। पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं दूसरे दिन शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं केा घरेलू हिंसा, छेडखानी, लैंगिक उत्पीडऩ, साईबर सुरक्षा, योजना की जानकारी दी जायेगी।

तीसरे दिन जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं  को मानव तस्करी, कैरियर गाईडेंस, स्वास्थ्य स्वच्छता, टोनही प्रताडना की जानकारी प्रदान की जायेगी।  चतुर्थ दिवस सार्वजनिक क्षेत्र रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में छेड़छाड़ मानव तस्करी संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी । पांचवें दिन व्यवसायिक एवं शैक्षणिक संस्थाओ, कॉलों,  में जाकर साईबर सुरक्षा, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार, कैरियर काउंसिलिंग आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी। 

छठवें दिवस हॉट बाजार, मेला मडई भीड़भाड़ वाले वाले क्षेत्रों में जाकर टोनही प्रताडना अधिनियम की जानकारी प्रदान की जायेगी जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम दिवस महिलाओं हेतु खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जोयगा इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से शुरू कार्यक्रम का एक सप्ताह में समापन हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news