सरगुजा

इतिहास गवाह है राष्ट्र विकास में महिलाओं का विशेष योगदान रहा-अमित
08-Mar-2021 7:53 PM
  इतिहास गवाह है राष्ट्र विकास में महिलाओं का विशेष योगदान रहा-अमित

   जनपद उपाध्यक्ष ने किया नि:शुल्क सायकल वितरण   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 मार्च। जनपद उपाध्यक्ष एवं स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम कटिन्दा हाई स्कूल पहुँच चयनित स्कूली छात्राओं को निशुल्क मुख्यमंत्री सायकल योजना का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, पार्षद अमित बारी, आईटी सेल मक़सूद हुसैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर धूप दीप पुष्प अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जनपद उपाध्यक्ष श्री सिंहदेव ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा आज पूरे विश्व मे अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है इतिहास गवाह है राष्ट्र विकास में महिलाओं का विशेष योगदान रहा।जिस देश में महिलाओं का सम्मान होता है वो देश सदैव विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए तरक्की करता है । बेटी - बेटों से किसी मायने में कम नहीं होती । बेटी मा बाप के दर्द को गहराई से समझती है।उन्हें परिवार की जिम्मेदारियों का अहसास कम उम्र में ही हो जाता है।भावुक, कोमल, और कमजोर समझी जाने वाली लड़कियां आज सक्ति, साहस, और सफलता का पर्याय बनकर माँ बाप के हर सपने को सच कर रही है।विधाता की सर्वोत्कृष्ट रचना नारी है। पिछले वर्षों में महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता का परचम लहराया है। महिलाओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि उनका अधिकार है। उन्हें भी वो सारी सुविधाएँ और अवसर मिलने चाहिये जो एक पुरूष के लिये उपलब्ध है।

कार्यक्रम को नरेंद्र पांडेय ने भी संबोधित किया। 24 स्कूली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा निशुल्क सायकल वितरण किया । इस दौरान हरीशचंद तिवारी प्रभारी प्रार्चाय , हेमसागर प्रधान , अयजुब बड़ा हेडमास्टर , मतीन अख्तर , प्रीती जयसवाल , मंजु यादव , सरीता राठीया , इशरत अख्तर सुलताना , राजकुमार सिंह काफी संख्या में छात्र छात्राए और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news