कोरिया

महिला दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता में नारी शक्ति ने दिखाए जौहर
08-Mar-2021 7:06 PM
 महिला दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता  में नारी शक्ति ने दिखाए जौहर

मनेन्द्रगढ़, 8 मार्च। महिला समता मंच द्वारा ग्राम सल्ही में महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अतिथि जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, सरपंच रामबाई व लीलावती कमरो रहीं।

उल्लेखनीय है कि महिला समता मंच द्वारा महिला दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 8 मार्च को ग्रामीण इलाकों में जाकर महिला दिवस मनाया जाता है और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु उनके बीच खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष लुप्त होती छतीसगढ़ी खेल फुगड़ी सहित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा एवं साफ-सफाई का महत्व बताते हुए उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया गया।

प्रतियोगिता में फुग्गा फोड़ में सोनकुंवर प्रथम, सुगिया द्वितीय एवं इंद्र कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फुगड़ी में अंजलि प्रथम, गीता द्वितीय, नीलम तृतीय, मटका फोड़ में सुषमा प्रथम, चम्मच दौड़ में मानकुमारी प्रथम, मीना द्वितीय एवं सावित्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कुर्सी दौड़ में लीलावती प्रथम, रामबाई द्वितीय व उर्मिला तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरकृत कर उनकी हौसलाआफजाई की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच  की मालती अग्रवाल, गीता अग्रवाल, वीरांगना श्रीवास्तव, सुचित्रा दास, भारती छत्तानी, रूचि गुप्ता, भावना गुप्ता, चम्पा, माया अग्रवाल, गीता सक्सेना, शर्मिला मिश्रा, रानी अग्रवाल,चंदा वैश्य, गंगा ताम्रकार, विमला यादव, शकुंतला उर्मलिया सहित साल्ही ग्राम के अज्जू कुमार रवि, गौरीशंकर मिश्र, पूर्व सरपंच अमर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना श्रीवास्तव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news