कोरिया

शिविर का विधायक ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर किया शुभारंभ
08-Mar-2021 7:00 PM
शिविर का विधायक ने स्वास्थ्य  परीक्षण कराकर किया शुभारंभ

   472 मरीजों की जांच, 360 को दवाईयां    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 8 मार्च ।  विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने लंबे समय से छोटी बड़ी बीमारियों से निजात दिलाने लोगो को हो रही परेशानियों को दूर करने जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित करते हुए बड़े स्तर पर सुपर स्पेशलिस्ट मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन शहर के  विवेकानंद भवन गोदरीपारा चिरमिरी में रखा गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक डॉ.विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर  कंचन जयसवाल, की उपस्थिति में आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर शर्मा ने की।

कार्यक्रम में  कार्डियोलोजिस्ट एवं प्लास्टिक सर्जन जो कि बिलासपुर से आए हुए थे। उनके द्वारा लगभग 85 मरीजों  का परीक्षण किया गया। जिला से आए हुए अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा लगभग 472 मरीजों का परीक्षण किया गया सामान्य ओपीडी में 360 मरीज एवं आयुर्वेद शाखा से 70 मरीज लाभार्थी हुए कार्यक्रम में शहरी मलिन बस्ती में संचालि मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा भी सेवा दिया गया। कार्यक्रम में कुल 987 मरीज़ लाभान्वित हुए और सभी ने इस मेगा कैम्प की सराहना करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में एसडीएम.पी.वी खेस,  बीएमओ डॉ.एस.कुजुर, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पूजा मेश्राम, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान एवं राजकुमार राजवाड़े शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जी.डी. हुसैन, पूर्णिमा तिवारी तिवारी,अंजली प्रसाद, सालिया परवीन,दानिश चौहान, सागर सिंह, हरजीत सिंह ,ईश्वर प्रसाद नरेंद्र जितेंद्र एवं अन्य लोगों की गरमाई उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news