बस्तर

वार्डों के नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण की सुविधा
06-Mar-2021 8:57 PM
वार्डों के नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण की सुविधा

जगदलपुर, 6 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आम नागरिकों का टीककरण किया जाना है। इस हेतु 45-59 आयु वर्ग के नागरिक जो कोमार्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्र में ही पंजीयन की सुविधा उपलब्ध होगी। टीकाकरण हेतु 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 45-59 आयु वर्ग के नागरिक जो कोमार्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) का दस्तावेज के आधार पर पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन हेतु कोई भी फोटो आई डी कार्ड जैसे- आधार कार्ड, एपिक कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और एन.पी.आर.स्मार्ट कार्ड लाना अनिवार्य है। 45-59 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए पंजीकृत चिकित्सा अधिकारी से नियत फ़ॉर्मेट में कोमार्बीट होने का प्रमाण पत्र लाना होगा और पंजीयन के लिए हितग्राही का मोबाईल नम्बर अनिवार्य है।

  शासकीय संस्थाओं में कोविड-19 का टीकाकरण आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क किया जाएगा एवं निजी चिकित्सा संस्थान एमपीएम अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण सशुल्क एक डोस 250 रूपए की दर से किया जाएगा। इसके अलावा जगदलपुर शहर में टीकाकरण के लिए वार्ड क्रमांक 25 से 36 हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक- 2, वार्ड क्रमांक 37 से 48 हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमपुरा, वार्ड क्रमांक 1 से 12 जिला आयुर्वेदिक अस्पताल केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर (रिजर्व) और वार्ड क्रमांक 13 से 24 शासकीय नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर महारानी अस्पताल में किया जा रहा है। अत: सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45-59 आयु वर्ग के नागरिक जो (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) से अपील किया जा रहा है कि उपरोक्त दस्तावेज के साथ अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र में आकर कोविड-19 टीकाकरण कराकर स्वयं को महामारी से सुरक्षित रखे एवं राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news