बस्तर

गांजे का अवैध परिवहन, 4 बंदी
06-Mar-2021 8:42 PM
गांजे का अवैध परिवहन, 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 मार्च। बकावंड चौकी के अंतर्गत ग्राम मसगांव में एक कार में ओडि़शा से क्रय कर मध्य प्रदेश व  उत्तर प्रदेश ले जाते 4 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से 41 किलो गांजा बरामद किया ।

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि गुरुवार को  मुखबिर  से सूचना मिली कि शाम उलनार जंगल रोड से मसगांव कि और एक होण्डा सीटी कार क्रमांक सीजी-04-डीडी-3200 में 4 व्यक्ति बैठकर अवैध मादक पदार्थ गांजा कार के पिछली सीट के पीछे एवं स्टेपनी के नीचे छिपाकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस की एक टीम का गठन कर मुखबीर के बताये स्थान  ग्राम दशापाल मेन रोड में पहुंचकर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ नाका बंदी किया गया और वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान एक कार क्रमांक सीजी-04-डीडी-3200 सफेद रंग की जिसमें 4 व्यक्ति बैठे थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम विनोद कुमार तिवारी उर्फ राम उम्र 45 निवासी गोखिया (उत्तर प्रदेश), मनोज सिंग उम्र  35 निवासी शिवरामपुर (उत्तर प्रदेश), मेहरबान सिंह उम्र 44 निवासी हाथीटात (मध्यप्रदेश), समलदास बघेल उम्र 20 निवासी (छ.ग.) का बताया।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 सिल्ली नुमा पैकेट में गांजा 41.300 किलोग्राम किमती 2,06,500/- रुपये बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news