सरगुजा

सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव, निर्वाचन अधिकारी मनोनीत
06-Mar-2021 7:40 PM
 सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव, निर्वाचन अधिकारी मनोनीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 मार्च। सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। निर्वाचन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता पीआर कश्यप को प्रमुख जिला निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया है। श्री कश्यप द्वारा एजी कुरैशी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विवेक सिंह,वेद प्रकाश सिन्हा, विनोद शर्मा, अलंकार शर्मा, विनय दुबे,कुमारी संगीता सोनी,शेषनाथ मौर्य,एस धनेंद्र नायडू,पारसनाथ ठाकुर,जेपी गुप्ता, सत्यम गोस्वामी, उर्मिला दुबे,  विनीता विश्वकर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रारंभिक मतदाता सूची का पूर्व में प्रकाशन किया जा चुका है। गत 5 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का भी प्रकाशन किया गया। अंतिम मतदाता सूची निर्वाचन समिति को संघ के कार्यवाहक सचिव आरएन प्रसाद ने उपलब्ध कराई है।कुल 639 मतदाता अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।संघ की ओर से अपीलीय समिति का गठन किया गया है यदि मतदाता सूची में कोई त्रुटि भी हो तो मतदाता को अपीलीय समिति के समक्ष अपील करने का अधिकार है।

अपीलीय समिति का निर्णय निर्वाचन समिति को मान्य होग।प्रत्याशी गण 6 मार्च व 8 मार्च को नामांकन फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।आगामी 17 मार्च को मतदान की तिथि निश्चित की गई है,मतदान की तिथि पोस्टल वैलेट के माध्यम से15,16 मार्च एवं प्रत्यक्ष मतदान17 मार्च दिन बुधवार को समय 11 बजे से 5 बजे के बीच निर्धारित की गई है।कोरोना में लॉक डाउन होने के कारण न्यायालय बंद था,इसलिये मतदान तिथि से कोरोना कॉल के समय के लाक डाउन के दौरान की बकाया मासिक राशि माफ कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news