नारायणपुर

अबूझमाड़ में शहीद जवान को श्रद्धांजलि
06-Mar-2021 3:01 PM
अबूझमाड़ में शहीद जवान को श्रद्धांजलि

-पार्थिव शरीर महाराष्ट्र रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नारायणपुर, 6 मार्च।
अबूझमाड़ के कोहकामेटा मार्ग पर शुक्रवार की शाम नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी 53वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गए। आज सुबह नारायणपुर के पुलिस लाइन में अफसरों व गणमान्य नागरिकों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवान के शव को गृह ग्राम महाराष्ट्र के नागपुर ससम्मान भेजा गया। 

सडक़ सुरक्षा के दौरान नक्सलियों के द्वारा जवानों को टारगेट किया गया। कल शाम अबूझमाड़ के कोहकामेटा मार्ग पर किहकाड के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिसकी चपेट में आईटीबीपी का एक जवान आ गया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  

शहीद जवान मंगेश हरिदास रामटेके नागपुर (महाराष्ट्र ) के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह नारायणपुर के पुलिस लाइन में कलेक्टर धर्मेश साहू, एसपी मोहित गर्ग, जिपं के सीईओ राहुल देव, आईटीबीपी के कमांडेंट, जवान व गणमान्य नागरिकों ने शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान के शव को गृह ग्राम महाराष्ट्र के नागपुर ससम्मान भेजा गया। 

ज्ञात हो कि इसके पहले बेचा के पास नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक जवान की शहादत हुई थी। वहीं घमंडी पंचायत के पास मुठभेड़ में डीआरजी का जवान कनेर उसेंडी शहीद हुए थे। बीते दस दिनों के अंदर नक्सल वारदात में तीन जवानों की शहादत के साथ दो जवान घायल हुए हंै।

विदित हो कि नक्सलियों के द्वारा दो दिन पहले पर्चा फेंक कर सडक़ निर्माण में लगे ठेकेदारों और उनके मुंशी को निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी देकर जन अदालत में सजा देने का एलान किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news