बस्तर

एमपी की 10 पेटी शराब सहित एक बंदी
05-Mar-2021 8:53 PM
एमपी की 10 पेटी शराब सहित एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 मार्च। आज सुबह आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश की 10 पेटी शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

कलेक्टर रजत बंसल व पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम का गठन कर शुक्रवार को सुबह 5 बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि कोई व्यक्ति मधोता मार्ग स्थित उसरी जंगल में एक सफेद कार से अवैध शराब उतार रहा है। सूचना के अनुसार तत्काल उसरी जंगल पहुंचकर तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान 10 पेटी विदेशी शराब  मध्यप्रदेश प्रांत का बरामद हुआ एवं स्थल पर एक व्यक्ति उपस्थित था जो गस्ती दल को देखकर भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया।

 पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद बघेल निवासी धरमपुरा का होना बताया, साथ ही उसने जानकारी दी कि यह मदिरा उसे कोंडागाव निवासी राजा नामक व्यक्ति ने दी थी जो कि मदिरा उतार कर जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सफेद कार व 10 पेटी विदेशी शराब गोवा स्पीट को जप्त कर लिया। वहीं पुलिस ने राजा नामक व्यक्ति की खोजबीन जारी रखी है।

कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक रवि कुमार पाठक, शिवेन्द्र सिंह आबकारी आरक्षक, सुदुराम कश्यप, दुर्गा प्रसाद, अशोक मंडावी, गंगाराम यादव, प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र पटेल, बस्तर थाना के एक पुलिस सहायक उपनिरीक्षक दलदीप सिंह ठाकुर की अहम भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news