कोरिया

चिरमिरी-रीवां ट्रेन शुरू करने डीआरयूसीसी सदस्य ने उठाई मांग
04-Mar-2021 8:05 PM
 चिरमिरी-रीवां ट्रेन शुरू करने डीआरयूसीसी सदस्य ने उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 मार्च। दपू मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य श्यामसुंदर पोद्दार ने मंडल रेल प्रबंधक साउथ सिविल लाइन जबलपुर को पत्र प्रेषित कर चिरमिरी-रीवां ट्रेन क्र. 51754 को शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग की है।

तत्संबंध में डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कटनी क्षेत्र के लिए चिरमिरी मनेंद्रगढ़ की जनता के लिए कोई सुविधा प्रारंभ नहीं हो सकी है। यह क्षेत्र व्यापारिक कोयलांचल क्षेत्र है। इस क्षेत्र के श्रमिक उत्तरप्रदेश, बिहार राज्य से बहुतायत हैं। वहीं दिल्ली, पंजाब से व्यापारियों का व्यापार होता है। इलाहाबाद, सतना, रीवां, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर इत्यादि के लिए प्रमुख स्टेशन कटनी है जहां से सभी क्षेत्रों की गाडिय़ां मिलती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार चिरमिरी-रीवां ट्रेन को एक्सप्रेस कर दिया गया है जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ करने डीआरयूसीसी सदस्य ने मंत्रालय बोर्ड से स्वीकृति करा परिचालन कराने का आग्रह किया है साथ ही पत्र की प्रतिलिपि मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर को भी प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news