रायगढ़

सेवानिवृत्त एएसआई पटेल को पुलिस कार्यालय में दी गई विदाई
03-Mar-2021 8:13 PM
  सेवानिवृत्त एएसआई पटेल को पुलिस कार्यालय में दी गई विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 मार्च। पुलिस विभाग की परंपरा अनुसार सोमवार को जिला पुलिस बल रायगढ़ में 39 वर्ष की सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए सहायक उपनिरीक्षक प्रह्लाद पटेल को पुलिस कार्यालय में ससम्मान विदाई दी गई है।

28 फरवरी को अपनी 62 वर्ष आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हुए सउनि प्रह्लाद पटेल को विभाग की ओर से विदाई देने सोमवार की शाम करीब 5 बजे पुलिस अधीक्षक कक्ष में विदाई कार्यक्रम रखा गया था। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा 39 वर्ष की लंबी सेवा अवधि पुलिस विभाग को प्रदाय करने पर विभाग की ओर से कृतज्ञता व्यक्त किए। उनके द्वारा सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक प्रह्लाद पटेल का शॉल, श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि हर विभाग को सुधार हेतु फीडबैक की आवश्यकता होती है। आप रिटायर होकर समाज में आम व्यक्ति की तरह जीवन यापन करेंगे। इस लंबी सेवा अवधि में विभाग में महसूस की गई कमियों व आवश्यकताओं को अपने फीडबैक के जरिए हम तक पहुंचाएं और विभाग से जब कभी किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमसे आकर मिले कहकर स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनाएं दिया गया है।

विदाई कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे ने बताया कि रक्षित केन्द्र में पदस्थ रहते हुए सउनि पटेल पिछले दो साल से केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के फोलोगार्ड प्रभारी थे। इनकी ड्यूटी में कोई भी शिकायत नहीं मिली है, श्री पटेल कार्य के प्रति ईमानदार व मेहनती थे। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कार्यालय के स्टाफ तथा प्रह्लाद पटेल के परिवारजनों द्वारा उन्हें पुष्प भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news