जशपुर

बुजुर्गों को कोरोना टीके शुरू
03-Mar-2021 8:09 PM
 बुजुर्गों को कोरोना टीके शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 3 मार्च।  सिविल अस्पताल में कोरोना वेक्सीन का 60 साल से ऊपर के लोगों या 45 से 59 साल के हो चुके लोग जिनमें 20 प्रकार की बीमारियों में से 1 के भी लक्षण पाए जाते हैं,  तो उन्हें अस्पताल में ही पहले रजिस्ट्रेशन और फिर उसके बाद वेक्सीन लगाई जा रही है।

 सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ जे मिंज ने बताया कि एक दिन पहले जिले में वेक्सीन का लगना शुरू हुआ था जिसका मंगलवार को  सिविल अस्पताल में भी वेक्सीनेशन लगना शुरू हो गया है। पहले 60 साल से ज्यादा के लोगो और 45 से 59 साल तक के लोगो मे अगर  शासन के द्वारा तय 20 निर्धारित बीमारी में से कोई पाया जाता है । तो उनका अस्पताल में ही पहले रजिस्ट्रेशन कर  वेक्सीन लगाया जा रहा है। जिसके लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड सहित अन्य कोई वैध दस्तावेज लाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर वेक्सीन लगवा सकेंगे। हमारी स्वास्थ विभाग की टीम इसके लिए रोजाना अपने तय समय से लोगो को सेवाएं देने में जुटे रहेंगे। मंगलवार को लगभग 90 लोगो को वेक्सीन लगाई जा चुकी है जो निरन्तर आगे जारी रहेगी। पहले रजिस्ट्रेशन होगा फिर उनके फोटो को अपलोड किया जाएगा तब उनको एक पर्ची दिया जाएगा जिस पर्ची को देकर अपना बारी आने पर वे वेक्सीन लगा पाएंगे

वेक्सीन लगाने के 30 मिनट तक उन्हें अस्पताल में ही रुकना होगा जिन्हें हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम अगले आधे घण्टे तक अपनी देखरेख में रखेंगे उसके बाद उन्हें एक फार्म भर कर अगले 28 दिन के बाद के लगने वाले टीके को लगवाने आना होगा। मंगलवारा को कोविड़ वेक्सीन को लगवाने आने वालों में 85 साल तक के लोग भी अस्पताल पहुंचे जिन्हें वेक्सीन लगाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news