कोरिया

बजट में भरतपुर-सोनहत विस को मिली 8564 लाख की सौगात
03-Mar-2021 8:07 PM
  बजट में भरतपुर-सोनहत विस को मिली 8564 लाख की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 3 मार्च। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2021-22 के वार्षिक बजट में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र का खासा ख्याल रखा है। बजट में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लिए 8564 लाख का प्रावधान कर एक बड़ी सौगात दी है जिसे लेकर विधानसभा क्षेत्रवासियों ने  मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत व क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में नागपुर महाविद्यालय की स्थापना एवं संकाय प्रारंभ 110 लाख, ग्राम घुघरा के हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन एवं वेतन भत्ता 223 लाख, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन ग्राम जनकपुर 220 लाख, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन ग्राम सोनहत 220 लाख, सीरियाखोह डायवर्सन योजना में मुख्य नहर में सीसी चैनल निर्माण कार्य 180 लाख, शंकरगढ़ डायवर्सन योजना के मुख्य नहर में पत्थर के खुदाई एवं सीसी चैनल निर्माण 216 लाख, सोनहत बांध में सलुस निर्माण एवं सिटी चैनल निर्माण 201 लाख, रजौली बांध में सलूस निर्माण एवं सीसी चैनल निर्माण 216 लाख, गोपद व व्यपवर्तन 200 लाख, ओहनिया व व्यपवर्तन 100 लाख, हल्फरी व्यपवर्तन 190 लाख, सनबोरा व्यपवर्तन 150 लाख, दुलही धार वयपवर्तन 180 लाख, हसिया नाला डायवर्सन योजना 500 लाख, 15 तरतोरा जलाशय के मुख्य नहर में सीसी चैनल निर्माण एवं आवश्यक सुधार कार्य 120 लाख, उदलकछार व्यपवर्तन 195 लाख, सोनवाही एनिकट 300 लाख, अमृतधारा पर्यटन स्थल में हसदो नदी पर स्टॉप डेम निर्माण 120 लाख, स्टॉप डेम निर्माण सरभोका बस्ती से डोंगरी टोला मार्ग का निर्माण लगभग 2 किलोमीटर 220 लाख, मुख्य सडक़ से होकर चौघड़ा मार्ग का निर्माण लंबाई 4 किलोमीटर राशि 440 लाख, सलगवां कला से खुटरापारा सडक़ का निर्माण लंबाई 3 किलोमीटर 330 लाख, पेंड्री चौक से मटुकपुर 6.50 किलोमीटर 800 लाख, मसोरा से

कुदरा मार्ग निर्माण लंबाई 5 किलोमीटर 550 लाख, पसौरी से कोतमा मार्ग पर बने नदी में पुल निर्माण 150 लाख,  सोनहत से छिगुरा मार्ग पर हसदो नदी में पुल निर्माण 110 लाख, घाघरा लवाहोरी मार्ग पर रापा नदी में पुल निर्माण 200 लाख, साल्ही कर्मघोंघा पहुंच मार्ग 2 किलोमीटर राशि 220 लाख,  एनएच 43 से 18 वीं बटालियन चैनपुर पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3 किलोमीटर 400 लाख,  पूंजी से छीरहाटोला मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित लागत राशि 230 लाख, घुघरा काचरडांड़ से मढ़ौरा पहुंच मार्ग का निर्माण 5 किलोमीटर 500 लाख, बीहि नाला व्यपवर्तन योजना में शीर्ष कार्य एवं नहर कार्य में सुधार कार्य 80 लाख, घुटरा डायवर्सन में मुख्य नहर में सीसी चैनल निर्माण 200 लाख, ओदारी डायवर्सन के मुख्य नहर 5700 मीटर से 9800 मीटर सीसी चैनल एवं माइनर नहर निर्माण कार्य 216 लाख,  बिहार पुर डायवर्सन योजना बांध एवं नहर निर्माण कार्य 200 लाख, पसौरी स्टाप डेम निर्माण 100 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news