महासमुन्द

छात्राओं को साइकिल का इंतजार
03-Mar-2021 7:49 PM
  छात्राओं को साइकिल का इंतजार

महासमुन्द, 3 मार्च। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा नवमीं की अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा सत्र समाप्त होने के बाद ही साइकिलों का वितरण किया जाएगा।

वर्तमान में स्कूलें खुली हैं और छात्राओं को साइकिल का इंतजार है। पिछले साल 2019-20 में भी इस योजना का लाभ छात्राओं को सत्र समाप्त होने के बाद मिला था। इस वर्ष की बात करें तो साइकिल वितरण को लेकर विभाग की तैयारियां नहीं दिख रही है। हालांकि मांग पत्र जिलों से डीपीआई ने मंगाया लिया है, लेकिन सप्लाई का अभी तक पता नहीं है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में नवमीं से बारहवीं तक की स्कूलों में ऑफ लाइन कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है। विद्यार्थी स्कूल जाने लगे हैं। दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू है। ऐसे में नवमीं और ग्यारवहीं की परीक्षा 5 अप्रैल तक हर हाल में समाप्त करना होगा। क्योंकि में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इसी तरह लोकल कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से पहले ही समाप्त हो जाएगी। इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि डीपीआई से मांगे गए प्रस्ताव भेज दिया गया है।  इस साल 7 हजार 800 छात्राओं को साइकिल बांटी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news