महासमुन्द

जिला भाजपा के 18 मंडलों के नवनियुक्त प्रभारी-सह प्रभारियों की बैठक
03-Mar-2021 7:49 PM
  जिला भाजपा के 18 मंडलों के नवनियुक्त प्रभारी-सह प्रभारियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 मार्च। जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई। जिसमें जिले के 18 मंडलों के नवनियुक्त प्रभारी, सह प्रभारी व विभिन्न मोर्चा के जिला प्रभारियों को बुलाया गया था।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने की। उन्होंने सभी मंडल प्रभारी व सह प्रभारियों से कहा कि पद केवल हमारे अपने लिए ना हो बल्कि इसका उपयोग पार्टी को बढ़ाने के लिए व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हो।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिनको जो दायित्व दिया गया है वे पार्टी के आदेश व निर्देशों को पालन करते हुए अपने दायित्वों में खरा उतरेंगे। साथ ही जिनको पद नहीं मिला उन्हें भी साथ में लेकर चलना है और उनका भी मार्गदर्शन हमें मिले इस भावना के साथ काम करना है।

जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी व प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर संगठन की कार्यप्रणाली को लेकर बैठक आयोजित की गई है। प्रत्येक प्रभारी और सह प्रभारी मंडलों की बैठक प्रत्येक माह में एक बार आवश्यक रूप से करेंगे। उसमें अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक मंडलों में प्रदेश कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करते हुए प्रदर्शन व आंदोलन किए जाएंगे।

 उन्होंने निर्देश दिया की प्रभारी, सह प्रभारी और उक्त मंडल में निवासरत जिले के पदाधिकारियों को मंडल व शक्ति केंद्रों तक दौरा करना होगा।

साथ ही आवश्यक रूप से माह में एक बार उनका अलग-अलग गांव में रात्रि विश्राम होगा। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर हम कमजोर रहे हैं। वहां पर हमारे नेताओं का लगातार प्रवास हो और उन बूथों को मजबूत करने का प्रयास हम सभी का हो। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया व परेश बागबाहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में राकेश चंद्राकर, विपिन उपवेजा, एनके अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, योगेश्वर, राजू सिन्हा, पवन वर्मा के साथ भाजपा के अनेय पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news