महासमुन्द

टीकाकरण की समय सीमा को लेकर अफसरों के साथ बैठे कलेक्टर
03-Mar-2021 7:47 PM
  टीकाकरण की समय सीमा को लेकर अफसरों के साथ बैठे कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 मार्च। सोमवार से जिला अस्पताल महासमुन्द से कोविड.19 के खिलाफ  वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार से महासमुन्द सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 60 उम्र से अधिक आयु के व्यक्तियों और 45 से 59 उम्र के सूचीबद्ध रोगियों को भी टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की समय सीमा को लेकर मंगलवार को कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली।

टीकाकरण के इस दूसरे चरण में आम लोगों को टीका लगाया जा रहा है लेकिन वे केंद्रों में कम पहुंच रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को शत.प्रतिशत टीकाकरण कराने के साथ ही वार्डों में जाकर लोगों को उसके लिए प्रेरित करने कहा है। कलेक्टर ने शिशुपाल पर्वत पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर साफ.सफाई करने पर सरायपाली के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित पूरी टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को बधाई दी।

बैठक में उन्होंने गोबर खरीदी नहीं हो रहे गौठानों में खऱीदी जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों से कहा है कि वे गौठान में निर्मित वर्मी कंपोस्ट की खरीदी करें।कलेक्टर ने राम वन गमन परिपथ वाले रास्तों और सरकारी स्कूलों में रंगाई.पोताई व पेंटिंग कराने के निर्देश दिएए जिससे आगामी सत्र में स्कूल के खुलने पर बच्चों को प?ाई का अच्छा वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि 12 से 14 मार्च तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव व शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसकी पहले से ही सभी तैयारी कर ली जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news