धमतरी

नियमों का उल्लंघन, 45 वाहन चालकों पर कार्रवाई
03-Mar-2021 7:26 PM
नियमों का उल्लंघन, 45 वाहन चालकों पर कार्रवाई

यातायात एवं परिवहन विभाग का संयुक्त अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 3 मार्च। आज यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वाहन जांच की गई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 45वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे तक कार्रवाई जारी थी।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को अनुशासित रहने तथा अपने निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से ड्यूटी करते हुए सुचारू रूप से यातायात का संचालन करने तथा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया है। इस अभियान के तहत आज यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा श्यामतराई में वाहन चेकिंग किया जा रहा है। जिसमें तकनीकी संसाधनों-स्पीड राडार, ब्रीथ एनालाइजर, एल्कोमीटर आदि का उपयोग करते हुए चेकिंग की जा रही है। साथ ही बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, ओव्हरलोड, प्रेशर हॉर्न के उपयोग एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही की जा रही है।

अब तक 45 वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news