राजनांदगांव

द्वितीय चरण के तीसरे दिन खंडेलवाल ने लगवाया पहला टीका
03-Mar-2021 7:23 PM
  द्वितीय चरण के तीसरे दिन खंडेलवाल ने लगवाया पहला टीका

   28 दिन बाद लगेगा दूसरा टीका   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मार्च। जिले में कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण के तीसरे दिन राजगामी संपदा न्यास समिति सदस्य रमेश खंडेलवाल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। बुधवार को श्री खंडेलवाल ने शहर के पीटीएस स्थित क्रिश्चियन फेलोशिप अस्पताल में पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण की शर्तों के अनुरूप वैक्सीन लगवाया। दूसरे चरण का टीकाकरण बीते एक मार्च से शुरू हुआ। वहीं टीकाकरण के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में कोविड टीकाकरण नि:शुल्क तथा निजी अस्पतालों युनाइटेड हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ ईएनटी केयर अस्पताल भरकापारा एवं किश्चियन फेलोशिप हॉस्पिटल पीटीएस में 250 रुपए का चार्ज लिया जा रहा है।

इस दौरान श्री खंडेलवाल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक और वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण लगाने के निर्देश पर वह टीका लगवा रहे हैं। श्री खंडेलवाल ने लोगों से आह्वान करते कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है।  साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकले, बार-बार साबुन से हाथ धोएं। साथ ही सतर्कता बरतते सावधानी रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news