राजनांदगांव

वरिष्ठ व 45 से अधिक उम्र के लोगों को करें प्रेरित
03-Mar-2021 7:21 PM
 वरिष्ठ व 45 से अधिक उम्र के लोगों को करें प्रेरित

   कोरोना वैक्सीनेशन के लिए निगम में कार्यशाला आयोजित  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मार्च। 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों व 45 से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण के नगर निगम सीमाक्षेत्र में सुचारू संपादन के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागृह में महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता मेंं पार्षदों की बैठक आहुत की गयी।

बैठक में आयुक्त चंद्रकांत कौशिक द्वारा कोविड-19 वेक्सिनेशन के संबंध में शासन से प्राप्त मार्गदर्शन/निर्देश अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में निवासरत 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों व 45 से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड  व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण लगाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोविड-19 वेक्सिनेशन 3 फेस में लगाया जाना है। जिसमें प्राथमिकता के तौर पर स्वास्थ्य कर्मी/आंगनबाड़ी/मितानित, पुलिस कर्मी, नगर निगम कर्मी, होमगार्ड एवं 3. 60 या अधिक उम्र के व्यक्ति एवं 45 से 59 वर्ष के मध्य बीमार व्यक्तियों को लगाया जाना था। जिसमें प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों एवं शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रथम डोज लगाया गया है और अब 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के मध्य बीमार व्यक्तियों को वेक्सिन लगाना प्रारंभ किया गया है। जिले में अब तक 3 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से 20 हजार पाजिटिव केस पाए गए। अब तक के 98 प्रतिशत लोग ठीक भी हो चुके हैं, किन्तु कोरोना का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है।

डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शासकीय कर्मियों को टीका लगाया गया और अब 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के मध्य के बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि अपने-अपने वार्डों के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के मध्य बीमार व्यक्तियों को टीका लगाने के निवेदन करें।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने बार-बार हाथ धोने, भीड़भाड़ वाली स्थान में जाने से कोरोना होने का खतरा नहीं होता। उसी प्रकार कोरोना वेक्सिनेशन से हम कोरोना महामारी से बच सकते हैं।

हम सब भी अपने अपने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के बीमार व्यक्तियों को वैक्सिन लगाने के प्रेरित करें व उन्हें समझाईस दें, तभी हम इस अभियान में सफल होंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण व नामांकित पार्षदगण सहित स्वास्थ्य एवं निगम का अमला उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news