राजनांदगांव

बैठक में गैरहाजिर अफसरों को नोटिस
03-Mar-2021 7:15 PM
 बैठक में गैरहाजिर अफसरों को नोटिस

  गर्मी में करें पेयजल की प्राथमिकता से व्यवस्था   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मार्च। गर्मी में पेयजल की व्यवस्था प्राथमिकता से करना आवश्यक है। सभी जनपद सीईओ पेयजल की उपलब्धता के लिए समुचित तैयारी रखें, इसके लिए  हैंडपंप की स्थिति तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी रखें। उक्त बातें कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर वर्मा ने बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने की जरूरत है। अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्ताओं और कोरोना वारियर्स के बाद 45 से 59 वर्ष तक के विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित कोमार्बिड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं तीन निजी चिकित्सालयों में भी वैक्सीनेशन आरंभ है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों को निरंतर आदत में बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि सेल्फ सस्टेनेबल गौठान की दिशा में कार्य करना है। इसके लिए महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कृषि, वन, उद्यानिकी सहित संबंधित विभाग वर्मी कम्पोस्ट खरीदेंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुपोषण बाड़ी एवं स्कूलों के किचन गार्डन में भी इसका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद सीईओ से कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इस पर विशेष ध्यान देते कार्य करें।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार डीएमएफ द्वारा जारी राशि से वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 में लंबित कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों एवं जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सभी अधिकारी कार्य पूर्ण होने पर पूर्णता प्रमाण पत्र भेजे अन्यथा वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के अंतर्गत मंशा यह है कि पंचायतें कार्य करें, लेकिन यह शिकायत आ रही है कि पंचायतों द्वारा ठेकेदार के माध्यम से गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने अवैध प्लाटिंग, आकांक्षी जिला संकेतक, वनधन केन्द्रों के भवन निर्माण की स्थिति, वन अधिकार पत्रों के सत्यापन, धान के उठाव के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि देश के 5-6 राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। विगत दिनों लोगों में लापरवाही की प्रवृत्ति बढ़ी है। उन्होंने सभी बीएमओ को सैम्पल लेते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर में 45-59 आयु के बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news